नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
साइबर सेल ने इंस्टाग्राम पर ठगी करने वाले एक गैंग में शामिल दो लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी देवेंद्र चौधरी (44) के रूप में हुई। नाबालिग ने इंस्टाग्राम एक पेज बना रखा था, जिसमें लोगों को निवेश के नाम पर तीन गुना रकम देने का झांसा दिया जाता था। बाकायदा बाइनरी ट्रेडिंग से संबंधित सेलेब्रिटीज व प्रभावशाली लोगों के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाते थे। साइपेड पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया एक शिकायत देते हुए पीड़ित ने कहा वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था। उसे इंस्टाग्राम पर ‘प्रॉफिट मानिया’ नाम का एक पेज नजर आया।
मिला। उसमें बाइनरी ट्रेडिंग के नाम पर कुछ ही दिनों में तीन गुना मुनाफा देने का झांसा दिया गया था। पीड़ित ने उस शख्स से चैट की। उसने अपना नामक दीपक साहू बताया। आरोपी ने यूपीआई पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा और निवेश के नाम पर पीड़ित से माटी रकम ऐंठ ली गई।