नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम-IISSM) का दो दिवसीय 31 वां अंतरराष्ट्रीय कॉन्केल्व आगामी 16 से 17 दिसंबर को आभासी (वर्चुअल) आयोजित किया जायेगा। आई.आई.एस.एस.एम के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन प्रधानमंत्री के सलाहकार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अमित खरे करेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्केल्व में सुरक्षा और उससे जुड़े हानि निवारण उद्योगों के आधुनिकीकरण विषय को लेकर देश-विदेश के एक हजार से अधिक विभिन्न व्यवसाय से जुड़े पेशेवर, विशेषज्ञ और विद्वान चर्चा करेंगे।
आई.आई.एस.एस.एम के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कॉन्केल्व से पूर्व एस.के. शर्मा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पूर्व महानिदेशक और वर्तमान में आई.आई.एस.एस.एम के अध्यक्ष ने कहा कि आज कोविड महामारी के इस समय में सभी ने तकनीक को तेजी से अपनाया है। वैसे में सुरक्षा और हानि निवारण से जुड़े उद्योगों ने भी तकनीक के साथ खुद को आधुनिक बनाया है। इस बार का २ दिवसीय कॉन्क्लेव भी “मोर्डनाइज़ेशन इन द सिक्योरिटी, सेफ्टी एन लॉस प्रिवेंशन इंडस्ट्री” के विषय पर रखा गया है।