गुरुग्रामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- दिल्ली से गुड़गांव की ओर आ रहे थे बाइक सवार दोनों युवक
- घायल युवक मेवात का रहने वाला जबकि जम्मू-कश्मीर निवासी युवक की हो गई मौत
दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे के यू-टर्न फ्लाई ओवर पर दिल्ली से गुड़गांव के लिए आ रहे दो युवक बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद फ्लाई ओवर की दीवार के ऊपर से नीचे आ गिरे, जबकि बाइक ऊपर रह गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस में भेज दिया है।
सेक्टर-29 थाना के एएसआई मुकेश ने बताया कि मोहम्मद जैद निवासी मेवात व मोहम्मद सैय्यद उर रहमान निवासी जम्मू एंड कश्मीर रविवार दोपहर करीब 11.30 बजे दिल्ली की तरफ से गुड़गांव की ओर आ रहे थे। जब वे यू-टर्न फ्लाई ओवर पर थे तो अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फ्लाई ओवर की दीवार से टकरा गई और दोनों बाइक सवार फ्लाई ओवर से नीचे आ गिरे।
इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां ईलाज के दौरान मोहम्मद सैय्यद उर रहमान ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। जबकि मोहम्मद जैद की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक मोहम्मद सैय्यद उर रहमान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।