देशप्रदेश

Union Minister Inderjeet said- farmers are getting complaints about millet purchase, have discussed with Chief Minister and BJP state president, government will start procurement from Monday | केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने कहा- बाजरा खरीद को लेकर किसानों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, सोमवार से खरीद शुरू करेगी सरकार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Gurgaon
  • Union Minister Inderjeet Said Farmers Are Getting Complaints About Millet Purchase, Have Discussed With Chief Minister And BJP State President, Government Will Start Procurement From Monday

गुड़गांवएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • खाद की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया से की है बात जल्द होगा सुधार

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार सोमवार से बाजरे की खरीद करेगी। प्रदेश सरकार की एजेंसियों को सरकार की ओर से निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आ रही खाद की कमी को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय से फोन पर बात की है और उन्होने आश्वासन दिया है कि जल्दी हरियाणा का कोटा बढ़ाया जाएगा और किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री रविवार को गांव कासन मानेसर में किसानों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

प्रदेश सरकार के दावों के विपरीत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें किसानों की लगातार शिकायतें बाजरा खरीद को लेकर मिल रही है। जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से चर्चा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को भी इस बारे में बात हुई तो उन्होंने फोन पर जानकारी दी कि हरियाणा सरकार की एजेंसी सोमवार से बाजरे की खरीद शुरू करेगी।

प्रशासन पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानेसर के आस-पास के गांव नगर निगम में आने के बाद असुविधाओं से जूझ रहे हैं, इसकी शिकायतें भी लगातार उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी की ओर से अधिकृत की गई जमीनों पर बने श्मशान घाट में अन्य सुविधाओं को अधिग्रहण मुक्त करवाया जाएगा। राव ने कहा कि मानेसर के आसपास स्थित मारुति व अन्य बड़ी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है इसकी पीड़ा उन्हें है। यहां तक कि नगर निगम में डीसी रेट पर लगने वाले कर्मचारियों में भी स्थानीय लोगों को तरजीह जी नहीं मिल रही है। इस पर वे जल्दी कड़ा संज्ञान लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेकर इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। राव ने कहा कि मारुति को यहां से शिफ्ट करने की बात चल रही इस बारे में भी सरकार से बात करेंगे लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि हरियाणा से बिल्कुल भी शिफ्ट ना हो। केंद्रीय मंत्री ने अपने सांसद कोटे से कासन की गौशाला को 11 लाख के अनुदान की घोषणा की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button