ताजातरीनप्रदेश

Union Minister Reddy Said: 157 Statues And Paintings Marked Abroad Including America Will Be Brought To India – केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने बताया : अमेरिका समेत विदेशों में चिह्नित 157 मूर्तियों व पेटिंग्स को भारत लाया जाएगा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 11 Nov 2021 01:53 AM IST

सार

आज केंद्र यूपी सरकार को दिल्ली में कनाडा से लाई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा काशी में स्थापित करने को सौपेंगा।  
 

देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा
– फोटो : ani

ख़बर सुनें

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में  2014 से अब तक  42 दुर्लभ धरोहरों की देश वापसी हो चुकी है जबकि वर्ष 1976 से 2013 तक महज 13 दुर्लभ प्रतिमाएं और पेंटिंग ही भारत लाई जा सकी थीं। 

उन्होंने बताया कि अभी विदेशों में 157 मूर्तियों व पेटिंग्स को चिह्नित किया गया है, जिन्हें भारत लाया जाना है। संबंधित देशों से बातचीत चल रही है। इसमें सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड व बेल्जियम से मूर्तियों को लाने का प्रयास हो रहा है। इनमें से लगभग 100 मूर्तियां अमेरिका में है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा फिर से काशी में प्रतिष्ठापित होगी। दिल्ली में 11 नवंबर को गोपाष्टमी के मौके पर केंद्र सरकार दिल्ली में  यूपी सरकार  के मंत्री सुरेश राणा व नीलकंठ तिवारी को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा सौपेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पहले 11 नवंबर को शोभायात्रा सूकर क्षेत्र सोरों पहुंचेगी। यहां प्रथम रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन एटा, मैनपुरी होते हुए कानपुर नगर के तपेश्वरी देवी मंदिर पहुंचेगी। वहीं दूसरे दिन का विश्राम होगा। 13 नवंबर को उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी होते हुए प्रतिमा अयोध्या पहुंचेगी। बाद में 14 नवंबर को अयोध्या से काशी पहुंचेगी। 

विस्तार

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में  2014 से अब तक  42 दुर्लभ धरोहरों की देश वापसी हो चुकी है जबकि वर्ष 1976 से 2013 तक महज 13 दुर्लभ प्रतिमाएं और पेंटिंग ही भारत लाई जा सकी थीं। 

उन्होंने बताया कि अभी विदेशों में 157 मूर्तियों व पेटिंग्स को चिह्नित किया गया है, जिन्हें भारत लाया जाना है। संबंधित देशों से बातचीत चल रही है। इसमें सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड व बेल्जियम से मूर्तियों को लाने का प्रयास हो रहा है। इनमें से लगभग 100 मूर्तियां अमेरिका में है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा फिर से काशी में प्रतिष्ठापित होगी। दिल्ली में 11 नवंबर को गोपाष्टमी के मौके पर केंद्र सरकार दिल्ली में  यूपी सरकार  के मंत्री सुरेश राणा व नीलकंठ तिवारी को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा सौपेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पहले 11 नवंबर को शोभायात्रा सूकर क्षेत्र सोरों पहुंचेगी। यहां प्रथम रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन एटा, मैनपुरी होते हुए कानपुर नगर के तपेश्वरी देवी मंदिर पहुंचेगी। वहीं दूसरे दिन का विश्राम होगा। 13 नवंबर को उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी होते हुए प्रतिमा अयोध्या पहुंचेगी। बाद में 14 नवंबर को अयोध्या से काशी पहुंचेगी। 

Source link

Related Articles

Back to top button