देशप्रदेश

Union Minister will start free corona camp in Kadipur for Chhath Vratis today | केंद्रीय मंत्री आज करेंगे छठ व्रतियों के लिए कादीपुर में फ्री कोरोना कैंप शुरूआत

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छठ पूजा को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार से आमने-सामने आ गई है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए डीडीएमए के निर्देशानुसार दिल्ली सरकार ने दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा रखी है। पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में छठ महापर्व को सावधानियों के साथ धूमधाम से मनाने लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है।

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छठ पूजा मनाने में सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम को गम्भीरता से अपनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने भाजपा के सभी निगम पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई शुरू कर दें जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो।

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जब सब कुछ करके तैयार कर देंगे तब दिल्ली की क्रेडिट खोर सरकार खुद के नाम का स्टाम्प लगाने की भी कोशिश करेगी। इस लिए छठ पूजा करने वाले व्रतियों के वैक्सीनेशन के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के कादीपुर से निशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप की शुरूआत कर रही है। जिसका केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी 26 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button