शिक्षाग्रेटर नोएडा

GL Bajaj University News : जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के 7 स्टार्टअप्स ट्रेड शॉ में शामिल

माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहले भी कर चुके हैं स्टार्टअप्स की सराहना: पंकज अग्रवाल वाइस चेयरमैन जी एल बजाज शिक्षण समूह

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) और जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन (जीएलबीसीआरआई) के 7 इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS) के द्वितीय संस्करण में अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। यह व्यापार शो 25 से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा।

IMG 20240925 WA0020

चुने गए स्टार्टअप्स में फैबजी प्राइवेट लिमिटेड, म्योहो फूड एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, यूथ बज़ एडुकॉम एलएलपी, निकट्री एंडेवर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, ज़िलोनी एयर प्यूरीफायर एंड कंडीशनर प्राइवेट लिमिटेड, सृष्टि शर्मा एलएलपी और बैंडिज़ टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन सभी स्टार्टअप्स को अपने नवाचारों और उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे व्यापक बाजार और संभावित निवेशकों तक पहुंच सकते हैं।

IMG 20240925 WA0023

जीएल बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इन स्टार्टअप्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके नवाचार और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने उल्लेख किया कि ये स्टार्टअप्स पहले भी लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2023 और गणतंत्र दिवस परेड जैसे प्रमुख आयोजनों में सराहे जा चुके हैं।

स्टार्ट-इन यूपी कार्यक्रम के तहत इन्हें चुना गया है, जिससे यह संस्थान और इसके स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिलेगी।

हैशटैग: RaftarToday #GreaterNoida #Startups #UPITS #GLBajaj #Innovation #NoidaNews #UP

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button