Uncategorized

UP CM News: CM योगी की सख्त चेतावनी, बेलगाम अधिकारियों के खिलाफ पक्के सबूतों के साथ शिकायत करें, मेरठ में बोले, सांसद-विधायकों से बोले सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा पिछले 10 सालों से सत्ता से बाहर है क्योंकि उनकी सरकार में कानून का पालन नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जनता से संपर्क टूटने पर न तो जीत पक्की रहती है और न ही टिकट मिलना सुनिश्चित होता है।

नोएडा, रफ़्तार टुडे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली और मेरठ मंडल के गौतम बुध नगर जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में विधायकों द्वारा अधिकारियों की ना सुनने की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ पक्के सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई जाए, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।

जनप्रतिनिधियों को मिली अहम सलाह

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में 50 प्रतिशत योगदान पार्टी का होता है और बाकी 50 प्रतिशत भूमिका प्रत्याशी की होती है। उन्होंने विधायकों को क्षेत्र की जनता से संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने की सलाह दी।

रफ़्तार टुडे की ट्वीटर अकाउंट

सपा पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा पिछले 10 सालों से सत्ता से बाहर है क्योंकि उनकी सरकार में कानून का पालन नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जनता से संपर्क टूटने पर न तो जीत पक्की रहती है और न ही टिकट मिलना सुनिश्चित होता है।

लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा

लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों को विधानसभा के उपचुनाव में पूरी मेहनत से जुटने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हार से परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक विधायक द्वारा हेलमेट की जांच पर पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है और कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए।

IMG 20240725 WA0021
गौतम नगर के जनप्रतिनिधि CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए

जनता से संवाद बनाए रखने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से बराबर संवाद बनाए रखना और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ अच्छा संपर्क बनाए रखना चाहिए ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके।

हैशटैग्स: #CMYogi #NoidaNews #UttarPradesh #BJP #SapaAttack #LawAndOrder #RaftarToday #PoliticalNews #Elections

Raftar Today ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button