शिक्षा

UP Education News: मैं गरीब हूं, लोकल हूं, इस कारण मेरे बच्चों को नहीं मिल रहा दाखिला, प्राइवेट स्कूल सीएम योगी के आदेशों की उड़ा रहे है धज्जियां

ग्रेटर नोएडा/ नोएडा, रफ्तार टुडे। मैं गरीब हूं, लोकल हूं, इस कारण मेरे बच्चों को नहीं मिल रहा दाखिला, प्राइवेट स्कूल सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है।

परिवार के दो बच्चों को ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ के तहत दाखिला देने की सिफारिश गौतमबुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कर चुकी हैं। अभिभावक बार-बार स्कूल में आवेदन दे रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन दोनों बच्चों का दाखिला नहीं कर रहा है।

अभिभावकों का आरोप है, “हम लोग गरीब दलित हैं। इस कारण हमारे बच्चों को स्कूल मैनेजमेंट एडमिशन नहीं दे रहा है।” परिवार ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर मामले में दखल देने की मांग की है।

सूरजपुर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल शर्मा ने बताया कि ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ के तहत अपने दो बच्चों को ग्रेटर नोएडा के नोएडा के पब्लिक स्कूल में एडमिशन दिलाने की मांग कर रहे है। इसके लिए अतुल शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया। गौतमबुद्ध नगर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने जांच-पड़ताल करने के बाद दावे को सही पाया। उनके दो बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश देने के लिए दिलाओ जाए। यह पत्र 14 जुलाई 2022 को स्कूल भेजा गया था। बीएसए ने अनिल से स्कूल जाकर संपर्क करने के लिए कहा था।

वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल शर्मा ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी को लेकर कल हमने डीएम का ऑफिस घेरा उन्हें बताया कि कैसे पब्लिक स्कूल सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोकल और गरीब के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है एडमिशन के नाम पर केवल उन्हें तारीख पर तारीख बताई जा रही है। प्राइवेट स्कूल यहा जमीन लेते हैं सस्ते दामों पर और लोगों को एडमिशन नहीं देते है।

Related Articles

Back to top button