UP Goverment: योगी सरकार में विवादों का सिलसिला तेज, दिनेश खटीक के बाद दूसरे मंत्री का पत्र हुआ वायरल
लखनऊ, रफ्तार टुडे। योगी सरकार में दिनेश खटीक के बाद अब दूसरे मंत्री का पत्र वायरल हो रहा है। केपी मलिक ने खेल मंत्री और खेल निदेशक दोनों को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
राज्यमंत्री केपी मलिक ने खेल मंत्री और खेल निदेशक दोनों को पत्र लिखा, लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बाबा शाहमल के नाम पर बने खेल स्टेडियम का ताला अभी तक नहीं खुल सका। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आरोपों के बाद अब राज्यमंत्री केपी मलिक के दोनों पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वर्ष 2014 में 37 बीघा में 6.31 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था। इस स्टेडियम का दो जून 2018 में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह और यूपी के तत्कालीन कैबिनेट खेल मंत्री रहे चेतन चौहान ने उद्घाटन किया था।
बाबा शाहमल के नाम पर बने खेल स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाजी, एथलेटिक्स की प्रैक्टिस शुरू कराई गई थी। यह स्टेडियम करीब डेढ़ साल ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले ढाई साल से उस पर ताला लटका हुआ है।
स्टेडियम बनने के बाद भी कोच की नियुक्ति नहीं की गई। जिले में कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, वॉलीबाल, बॉक्सिंग के कोच नहीं हैं। यहां केवल एक एथलेटिक्स के कोच है, जो खेकड़ा में प्रैक्टिस कराते हैं। कोच नहीं होने के कारण भी खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।