UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, बिना OBC आरक्षण के होगा इलेक्शन
लखनऊ, रफ्तार टुडे। यूपी में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) का रास्ता साफ हो गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने मंगलवार को चुनाव की अधिसूचना पर लगाई गई रोक हटा दी है।
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अपना फैसला सुना दी है। जिसके बाद राज्य में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा कि राज्य में इस बार निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के होगा। इस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ (Lucknow) बेंच ने फैसला सुनाया है।
निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला मंगलवार को सुना दिया है। हालांकि इस दौरान कोर्ट ने राज्य सराकर को झटका देते हुए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है। वहीं कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही राज्य में चुनाव कराने का फैसला सुनाया है।