प्रदेशराजनीति
Trending

UP News: यूपी में सबसे बड़ी जीत, डॉ महेश शर्मा के सामने विरोधियों की सभी चाल हो गई फल, INDIगंठबंधन व बसपा पार्टी को धूल चटाई, संगठन तथा लोगों की भरोसे डॉ महेश शर्मा नोएडा के चाणक्य, राजनीतिक कौशल व चुनावी प्रबंधन से जीत लिया दिल

गुर्जरों को साधने रखने के लिए भी महेश शर्मा ने पश्चिमी उप्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी तथा ठाकुर समाज के पश्चिमी उप्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह, पूर्व विधायक मदन चौहान, सिकंद्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह को सौंपी थी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले जिले में बनी जातियों की गोलबंदी को डॉक्टर महेश शर्मा भेदने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने तरकश से ऐसे तीर छोड़े की मतदान से पहले गोलबंदी छिन्न-भिन्न हो गई। उन्हें हर वर्ग का वोट मिला। गुर्जर और ठाकुर बहुल गांवों में सपा और बसपा प्रत्याशी हार गए लेकिन नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी, जेवर, दनकौर बिलासपुर चिपियाना, कुलेसरा, तथा ग्रेटर नोएडा की कच्ची कॉलोनी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा ।

गुर्जरों को साधने रखने के लिए भी महेश शर्मा ने पश्चिमी उप्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी तथा ठाकुर समाज के पश्चिमी उप्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह, पूर्व विधायक मदन चौहान, सिकंद्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह को सौंपी थी जिम्मेदारी

सपा-कांग्रेस गठबंधन से मैदान में आने से गुर्जरों के वोटों के खिसकने की चिंता भी भाजपा थिंकटैक को सतातने लगी थी। गुर्जरों को साधने रखने के लिए भी महेश शर्मा ने पश्चिमी उप्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी व दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ ऐसे चक्रव्यूह की रचना की, जिसमें वह सफल हुए।

dr mahesh sharma wins from gautam buddh nagar seat 1717551137

इससे भाजपा के लिए ठाकुर समाज के वोटों को साधे रखना कड़ी चुनौती बन गया था। ठाकुर समाज के नेता पूर्व विधायक मदन चौहान, पश्चिमी उप्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह, सिकंद्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह व डाक्टर वीएस चौहान के साथ मिल डॉक्टर महेश शर्मा ने ऐसी रणनीति तैयार की, जिसमें वह ठाकुर समाज का वोट लेने में कामयाब रहें। विरोध सिर्फ संगठनों तक सिमट कर रह गया।

नरेंद्र भाटी के प्रभाव वाले भाटी गोत्र और दनकौर क्षेत्र के नागर गोत्र में भाजपा प्रत्याशी को बंपर वोट मिले। नरेंद्र भाटी का असर जेवर और सिकंद्राबाद विधान सभा में भी महेश शर्मा को मिला। यहां भी नरेंद्र भाटी के प्रभाव वाले गांवों में खूब वोट मिले। यहां से नरेंद्र भाटी तीन बार विधायक रहें हैं। बड़ी संख्या में उनके सर्मथक सिकंद्राबाद में हैं, जिसका लाभ महेश शर्मा को मिला।

05 06 2024 mahesh sharma bjp m 23733010 m

शहरी मतदाताओं, तथा कस्बा, छोटे शहरों ने नहीं छोड़ा भाजपा का साथ

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सेक्टर और सोसाइटियों में रहने वाले मतदाताओं ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा बरकरार रखी। सोसाइटियों में डॉक्टर महेश शर्मा को हर बूथ पर एकतरफा वोट मिलें। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी रहें, लेकिन वोटों का अंतर काफी अधिक रहा। बसपा प्रत्याशी को सोसायटियों नाममात्र के वोट मिले। उन्हें किसी बूथ पर दस तो किसी पर पांच वोट मिले।

सोसाइटियों में मतों की स्थिति सोसाइटी
भाजपा सपा बसपा

गौर सिटी 15232 1810 242

महागुन 2283 281 32

चेरी काउंटी 2036 301 43

गुलशन विला 1207 131 17

पंचशील लोटस 1138 135 25

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button