ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया साथ।विभाग द्वारा ट्रेबलेट आन कर उपस्थिति एवं अन्य कार्य करने के लिए शिक्षकों पर इस तरह दवाब बनाया जा रहा है कि टैबलेट आन करने की तिथि में संशोधन करते हुए तिथि को पहले कर दिया।आपको अवगत कराना है कि उपरोक्त के संबंध में हमारे आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा आज दिनांक 07.07.2024 को शिक्षक भवन लखनऊ में ज़िला अध्यक्ष/ मंत्री की आवश्यक बैठक बुलायी गयी जिसमे अपने जनपद से ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं ज़िला मंत्री गजन भाटी ने प्रतिभाग किया।
टैबलेट व्यवस्था पर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी का स्पष्ट कथन है कि इस टैबलेट ऑनलाइन प्रणाली से हम असहमत है।मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि शिक्षक संघ इस संबंध में पूर्ण रूप से शिक्षकों की राय के साथ है।किसी भी शिक्षक साथी का अहित नहीं नहीं होने दिया जाएगा। सभी साथी एकता बनाए रखें सफलता अवश्य मिलेगी।ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने ने कहा कि टैबलेट ऑनलाइन प्रणाली किसी भी विभाग में नहीं है जो हमारे शिक्षकों पर ज़बरदस्ती थोपी जा रही है जबकि अधिकारियों के आवास व कार्यालय नज़दीक होने के बावजूद भी यह व्यवस्था अधिकारियों पर लागू नहीं है। जब तक हमारी मुख्य माँग 31 दिवसीय उपार्जित अवकाश ,12 दिवसीय दितीय अवकाश व अर्धदिवशीय आकस्मिक अवकास नहीं मिलता है तब तक टैबलेट ऑन नहीं किए जाएँगे।
ज़िला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि अगर शिक्षक टैबलेट पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं चाहते तो संघ शिक्षकों साथ है और तिथिवार ठोस रणनीति भी तैयार है।सरकार से हमारी विभिन्न माँगे भी है जिनपर विभाग बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।आपसे पुनः विनती है कि अभी टैबलेट आन न करे।जल्दी ही ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से आपको ठोस रणनीति के बारे में अवगत करा दिया जायेगा ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, ज़िला मंत्री गजन भाटी, शाहिद सेकंडो शिक्षक मौजूद थे।