UP NEWS: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण
लखनऊ, रफ्तार टुडे। फिल्म सिटी बनाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार अब राज्य में फिल्म सिटी बनाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट रही इस फिल्म सिटी को लेकर अब कवायद तेज हो गई है।
नोएडा के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का निर्माण होना है। अब 1000 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी को लेकर ग्लोबल टेंडर निकालने की बात सामने आई है। अगले कुछ दिनों में लखनऊ में औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि उस बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बैठक में फिल्म सिटी बनाने के टेंडर का प्रस्ताव रखा गया है। कुछ महीने पहले ही राज्य में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी के लिए बिड खोल दिए खोल दिए गए थे। बताया जा रहा है कि बिड में दस हजार करोड़ रुपये की इस फिल्म का प्रस्ताव रखा गया था।
फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में होना है। जबकि पोजेक्ट में इस फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट को 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले चरण में फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि तैयार किए जाने की बात है। माना जा रहा है कि पहले चरण में ही फिल्म शूटिंग से जुड़े 80 फीसदी हिस्से को तैयार कर लिया जाएगा