आम मुद्दे
उत्तर प्रदेश में DIG के सामने फायर नहीं कर पाए यूपी पुलिस के जवान, SI ने नली में डाल दी गोली तो चौकी इंचार्ज पर नहीं चलानी आई टीयर गन
पुलिस विभाग में जब किसी सिपाही की भर्ती होती है, तो उसे बंदूक चलाना सिखाया ही जाता है। हर पुलिसकर्मी को बंदूक चलाना आता ही आता है। मगर, तब क्या हो जब एसआई स्तर के पुलिसकर्मी को यह भी पता नहीं हो कि बंदूक में गोली कहां से डाली जाती है।
डीआईजी के सामने खड़े पुलिसकर्मी हथियारों को ऑपरेट करके दिखा रहे थे। बंदूक चलाने के दौरान एक एसआई को यह भी पता नहीं था कि गोली कहां से डाली जाती है।
उसने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की। इसे देख डीआईजी खुद हैरान रह गए. वहीं, जवान के पास खड़े दूसरे पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए।