देशप्रदेश

Uproar in the house regarding the opening of liquor contracts and increasing pollution in the area | क्षेत्र में खुल रहे शराब के ठेके व बढ़ते प्रदूषण को लेकर सदन में हंगामा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Uproar In The House Regarding The Opening Of Liquor Contracts And Increasing Pollution In The Area

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईस्ट एमसीडी की स्थाई समिति की बैठक में क्षेत्रों में खुल रहे शराब के ठेके और बढ़ते प्रदूषण को लेकर हंगामा हुआ। बैठक शुरू होते ही सदन के नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि जिस तरीके से शराब की दुकान खोली जा रही हैं, उससे दिल्ली का माहौल खराब होगा तथा युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिन भवनों में शराब के ठेके खुले जा रहे हैं, उनकी जांच कराई जाए कि उनमें भवन उप-नियमों का पालन हुआ है कि नहीं।

वही सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल विभाग में बैठे अधिकारी एसएच खान को अभी तक क्यों नहीं हटाया गया। यह स्थाई समिति की अवमानना है। स्थाई समिति अध्यक्ष बीएस पवार ने भी कहा कि सदस्यों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए निगमायुक्त इस पर तत्काल कार्रवाई करें। वही निगमायुक्त ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि एसएच खान के मामले को लेकर लीगल और फाइनेंस से ओपिनियन लिया जा रहा है, जल्दी इस मामले में जानकारी आपको दे दी जाएगी।

इसको लेकर सदन नेता सत्यपाल सिंह ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीएस पवार साहब अगर अगली स्टैंडिंग कमेटी से पहले क्वालिटी कंट्रोल में तैनात एसएच खान को नहीं हटाया गया तो अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button