नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डाबड़ी इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने द्वारका रोड को जाम कर दिया। सड़क पर शव रख पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया। इस बीच ढाई बजे से शाम चार बजे तक द्वारका रोड और संपर्क पथों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
महावीर एन्क्लेव पार्ट-2 में शुक्रवार रात पार्किंग विवाद में अफरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। अफरोज के दोस्त को भी आरोपियों ने पीटा था, जिसका उपचार चल रहा है। अफरोज के परिजन रविवार को उसके जनाजे को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान जनाजे में मौजूद सैकड़ों लोगों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
खबरें और भी हैं…