यूपीसीडा के सूरजपुर साइट 5 स्थित रीजनल ऑफिस में श्रीमती मीना भार्गव , जीएम (एटीपी) रीजनल मैनेजर के अध्यक्षता में शिवालिक होम्स सोसाइटी ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स की स्कूल ऑफ प्लानिंग एवम आर्किटेक्चर (SPA) भोपाल के प्रतिनिधियों के साथ ओसी, सीसी की समस्यायों पर चर्चा हुई
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 20/02/23 को यूपीसीडा के सूरजपुर साइट 5 स्थित रीजनल ऑफिस में श्रीमती मीना भार्गव , जीएम (एटीपी) एवम श्री अनिल शर्मा ,रीजनल मैनेजर के अध्यक्षता में शिवालिक होम्स सोसाइटी एवम मिगसुन ग्रीन मेंशन सोसाइटी ,सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग ,ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स की स्कूल ऑफ प्लानिंग एवम आर्किटेक्चर (SPA) भोपाल के प्रतिनिधियों के साथ ओसी ,सीसी की समस्यायों पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में SPA,Bhopal द्वारा बताया गया कि, सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एरिया के लिए गठित कमिटी ने अपनी रिपोर्ट 90% तक पूरी करली हैं।
और 10 मार्च 2023 को अपनी फाइनल रिपोर्ट UPSIDA को सबमिट कर देगा।इस अंतराल में SPA,BHOPAL एवम UPSIDA के अधिकारियों की इस रिपोर्ट पर सोसाइटी अनुसार डिटेल में चर्चा किया जायेगा और उसके बाद फाइनल रिपोर्ट 10 मार्च 2023 को UPSIDA को सबमिट कर देगा।
UPSIDA के अधिकारियों ने कहा की 10 मार्च 2023 के फाइनल रिपोर्ट सबमिट होने के बाद उस रिपोर्ट को UPSIDA के अगले बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल के लिए रखा जायेगा और अगर SPA, BHOPAL की रिपोर्ट उस बोर्ड मीटिंग में अप्रूव हो जाती है तब शिवालिक होम्स एवम मिग्सुन ग्रीन मेंशन सोसाइटी की ओसी सीसी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
इस मीटिंग में दोनो सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने SPA, Bhopal के कमिटी मेंबर्स एवम UPSIDA के अधिकारियों से अनुरोध किया कि SPA , Bhopal की रिपोर्ट सबमिशन की प्रक्रिया मार्च 2023 तक हर हाल में पूरा किया जाए ताकि ओसी सीसी की प्रक्रिया के लिए आगे की प्रक्रिया की जा सके।
आज की मीटिंग में शिवालिक होम्स सोसाइटी की ओर से देवेंद्र पाटिल, नीरज ,हिमांशु शेखर एवम राजीव शिंदे एवम मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसाइटी की ओर से सी बी एस यादव , सुजीत ,मनोज चमोली मीटिंग में उपस्थित रहें।