आम मुद्देप्रदेशस्वास्थ्य

ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर साइट C के आस-पास की टूटी-फूटी सड़कें एवँ बढ़ रहे पॉल्युशन है L&T की देन, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे वासियों ने दिया अल्टीमेटम

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया नोएडा यूनिट, भारत सरकार, L&T ने फैलाया प्रदूषण और नहीं आने-जाने के रास्ते

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे, ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर साइट C में स्थित है, सोसाइटी के अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे बाहर 130 मीटर रोड पर दिल्ली मुंबई कॉरिडोर का कार्य काफी दिनों से चल रहा है, जिसकी वजह से यहां पर काफी सारी सरकारी गतिविधियां हो रही है रेल की पटरी इत्यादि बिछाई जा रही हैं जो कि देश की प्रगति के लिए अच्छा कार्य है। हम सभी रेसीडेंट्स को इस बात की खुशी है लेकिन इस कार्य के कारण यहां आस-पास की सभी सड़कें टूट गई हैं, और सड़कों का बहुत बुरा हाल है।

DA09EB65 CC68 4740 AA9C 0A47DDCA4F29

पैरामाउंट सोसायटी के सोमेश त्रिपाठी ने कहा की वातावरण में काफी धूल भी उड़ती रहती है, दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के कारण यहां आस-पास की सभी सड़कों पर कोई भी संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। यही नहीं दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के कारण यहां के आधे रास्ते भी बंद किए हुए हैं इस कारण हमें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमने ट्विटर और फेसबुक पर भी अपनी समस्याओं को लिखा है

69D4D469 3EA5 45F6 877B 98A6F2EA77AC

हमारी प्रशासन, L&T मैनेजर YK शर्मा से मांग है की यहाँ टूटी पड़ी सभी सड़कों की मरम्मत जल्दी से जल्दी की जाये, एवँ यहाँ के वातावरण चल रहे मुंबई रेल कॉरिडोर के कार्यो के कारण उड़ रही धूल को रोका जाए, ताकि आसपास की सोसाइटी में रह रहे लगभग 20,000 लोगों को राहत मिल सके, प्रशासन से विनम्र निवेदन है की कृपया इस मामले को अत्यंत गम्भीरता से लेकर ऊपर लिखित मामले का जल्द से जल्द समाधान निकाले, नहीं तो हम आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button