आम मुद्दे

सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के सोसाइटीज के विभिन्न सोसाइटीज जैसे की शिवालिक निवासियों की विभिन्न समस्यायों से एसीईओ को अवगत कराया

सूरजपुर, रफ्तार टुडे। साइट सी ग्रुप हाउसिंग के सोसाइटीज के विभिन्न सोसाइटीज जैसे की शिवालिक होम्स, मिगसुन ग्रीनमेंशन , ला गैलेक्सिया निवासियों की विभिन्न समस्यायों जिसको पत्र, ईमेल , यूपी जनसुनवाई एप ,प्रिंट एवम विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा यूपिसिडा तक पहुंचाया जाता रहा।

इसका संज्ञान लेते हुए यूपिसिदा की एसीईओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 25/11/2022 को सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग का निरीक्षण किया एवम यहां के निवासियों से सारी समस्यायों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

साइट निरीक्षण के बाद एसीईओ, यूपिसिडा ने सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों एवम सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग की सोसाइटी के सदस्यों के साथ यूपिसिडा के रीजनल ऑफिस में विस्तारपूर्वक यहां की समस्यायों जैसे की ओसी, सीसी , रजिस्ट्री, सड़क,सीवर, स्ट्रीट लाइट्स, साफ सफाई एवम कूड़ा निष्पादन पर चर्चा की एवम इन सभी समस्यायों का योजनाबद्ध एवम समयबद्ध तरीके से निस्तारण का विश्वास दिलाया।

इस मीटिंग में सभी सोसाइटीज की आंतरिक रखरखाव की समस्या पर भी चर्चा हुई और इसके लिए यह डिसाइड हुआ की यूपिसिडा के अधिकारियों की अध्यक्षता में फ्लैट ऑनर्स एवम बिल्डर्स के बीच मीटिंग कर के इन समस्यायों का निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी।

इस मीटिंग में यूपिसिडा की ओर से एसीईओ मैम एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एवम सोसाइटिज की ओर से हिमांशु शेखर एवम रोहित तोमर (शिवालिक होम्स), जगन मोहन एवम अमित झा ( ला गैलेक्सीया ) एवम सुजीत शर्मा ( मिगसुन ग्रीन मेंशन) से सामिल हुए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button