BJP Organisation News : गाँव-गाँव गूँजा भाजपा का संदेश, ‘गाँव चलो अभियान’ में कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाया जन-जन तक, लहराए केसरिया झंडे, गाँव चौपालों में गूँजी राम मंदिर और महाकुंभ की गाथा

दादरी, रफ्तार टुडे।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘गाँव चलो अभियान’ के अंतर्गत दिनांक 12 अप्रैल 2025 को एक व्यापक जनसंपर्क और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के सैकड़ों गाँवों में जाकर सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुँचाया। इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर जाकर लोगों से संवाद स्थापित किया गया और ‘आठ साल बेमिसाल’ की गाथा को गाँव-गाँव और गली-गली पहुँचाया गया।
लुक्सर गाँव में पहुँचे जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बूथ 33 पर किया चौपाल आयोजन
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने लुक्सर गाँव के बूथ संख्या 33 पर जाकर कार्यकर्ताओं संग चौपाल लगाई। हाथों में भाजपा के झंडे लिए, कार्यकर्ताओं ने गाँव की गलियों में रैली निकाली और पत्रक बाँटकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन निरंतर गाँव-गाँव पहुँचकर जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को जानने का कार्य कर रहा है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया की छपरोला गाँव में उपस्थिति, तीन बूथों पर हुई विशेष बैठकें
माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र शिसोदिया जी ने छपरोला गाँव के बूथ संख्या 192, 193 और 194 पर पहुँचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ सालों की उपलब्धियों को बेमिसाल बताते हुए कहा,
“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विश्व मंच पर मान-सम्मान बढ़ा है और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘सेवा, समर्पण, सुशासन’ का युग चल रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण और 66 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति वाला ऐतिहासिक महाकुंभ मेला योगी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

ग्रेटर नोएडा के गुलावली शक्तिकेंद्र में भी लहराया भाजपा का परचम
इस अभियान के तहत गुलावली शक्तिकेंद्र के बूथ संख्या 709 पर भी चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता का संदेश – 14 अप्रैल को हर बूथ पर मनेगी अम्बेडकर जयंती
ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने जानकारी दी कि विशेष ‘गाँव चलो अभियान’ के अंतर्गत 12 से 14 अप्रैल तक जिले के सभी गाँवों में पार्टी के कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं और 14 अप्रैल को हर बूथ पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा:
“भाजपा वह पार्टी है जो जनता से किए गए हर वादे को निभाती है। राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण हमारी विचारधारा है, जिसे हर कार्यकर्ता अपने जीवन में उतारता है।”
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता, गाँव-गाँव में दिखा जोश
इस अभियान में ज़िले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता जुड़े, जिनमें मुख्य रूप से धर्मेन्द्र कोरी, पवन नागर, दीपक नागर, वीरेन्द्र भाटी, मनोज गर्ग, सतेन्द्र नागर, कर्मवीर आर्य, अरुण प्रधान, रवि जिन्दल, महेंद्र नागर, दिनेश भाटी, सुनील भाटी, आनंद भाटी, बीरपाल मावी, संजीव चौहान, सत्यपाल शर्मा, पवन रावल, महेश शर्मा, अर्पित तिवारी, राज नागर, रजनी तोमर आदि प्रमुख रहे।
गाँव-गाँव में भाजपा कार्यकर्ताओं की यह उपस्थिति न केवल पार्टी के प्रति जनसमर्थन को मजबूत कर रही है, बल्कि आम लोगों के बीच यह संदेश भी पहुँचा रही है कि भाजपा सरकार आमजन के विकास और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

निष्कर्ष
गाँव चलो अभियान के माध्यम से भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी का ध्यान केवल चुनावी राजनीति पर नहीं, बल्कि नीतियों की जमीनी पहुँच और जन-जागरूकता पर भी है। जब कार्यकर्ता गाँवों की गलियों में आमजन से मिलकर बात करते हैं, तो यह राजनीतिक नहीं, बल्कि जनसेवा का अभियान बन जाता है।
#गांवचलोअभियान #भाजपाका8सालबेमिसाल #गांवगांवभाजपा #UPBJP #BJP2025 #राममंदिर #महाकुंभ2025 #ModiHaiToMumkinHai #YogiSarkar #UPNews #DadriNews #NoidaNews #GreaterNoidaNews #RaftraToday #भाजपाजिंदाबाद #BJPBoothCampaign #अंबेडकरजयंती2025 #ZevarNews #ChhaprolaNews #GulawliShaktiKendra #LokSabha2024 #ElectionCampaign #ModiYogiMission2024
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)