आम मुद्दे

वोल्वो कार इंडिया ने एसोचौम के सहयोग से जेवर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करते सांसद डॉ. महेश शर्मा

जेवर, रफ्तार टुडे। पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा ने आज गौतम बुद्ध नगर स्थित जेवर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 केवी की सौर ऊर्जा इकाई का उद्घाटन किया। वोल्वो कार इंडिया द्वारा स्थापित यह इकाई वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उपलब्ध कराएगी और सुनिश्चित करेगी कि बिजली गुल होने की असंभव स्थिति में भी सामुदायिक केंद्र सामान्य रूप से कार्य करता रहे। यह वोल्वो कार का ऐसा पहला उपक्रम है तथा भारत में इस तरह के कई और प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

वोल्वो सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है। जेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने वाली यह पहल इसी लक्ष्य को पूरा करती है। स्वास्थ्य केंद्र न केवल नवीकरणीय स्रोतों से बिजली हासिल करता है, बल्कि यह सरप्लस बिजली को ग्रिड में भी फीड करता है, जिससे इसकी बिजली खपत के बिल कम हो जाते हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं प्राप्त करने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों का विशाल समुदाय इस पहल से लाभान्वित होगा। इस तरह का यह हमारा पहला उपक्रम है और हम पूरे भारत के स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं।”- बता रहे हैं वोल्वो कार्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री ज्योति मल्होत्रा।

9BB141F3 1439 4524 9076 0C1FE4CF1BE5

सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करते हुए सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा, “स्वास्थ्य और नवीकरणीय ऊर्जा हमारी सरकार के केंद्र बिंदु हैं। मुझे खुशी है कि वोल्वो कार की यह पहल इन उद्देश्यों के अनुरूप है। यह स्वास्थ्य केंद्र 100 से ज्यादा गांवों की सेवा कर रहा है और एक लाख से ज्यादा लोग इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पावर बैक अप की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। मुझे खुशी है कि इस जरूरत को सस्टेनेबल और नवीकरणीय साधनों से पूरा किया

एसोचौम के सेक्रेटरी जनरल श्री दीपक सूद ने बताया, “एसोचौम भारतीय इंडस्ट्री को समुदायों तक उसकी पहुंच बनाने के लिए भागीदार बनाता है ताकि लोग अपने जीवन की गुणवत्ता सुधारने में प्रौद्योगिकी से लाभ उठा सकें। पूरे भारत के समुदाय सरकार द्वारा स्थापित इन स्वास्थ्य केंद्रों से लाभान्वित होते हैं और इंडस्ट्री की एक प्रमुख संस्था होने के नाते एसोचौम इन केंद्रों को उन्नत बनाने की दिशा में अपने सदस्यों को जोड़ने में मदद करता है, चाहे वह उपकरणों की मदद हो या कोई अन्य सहयोग करने की बात हो। जेवर में सौर ऊर्जा प्लांट चालू करने हेतु वोल्वो कार्स इंडिया के साथ जुड़ने पर हमें गर्व है। यह प्लांट पावर बैक अप रखने की दिशा में स्वास्थ्य केंद्र की एक अहम जरूरत को पूरा करेगा।

भारत में वोल्वो कार्स स्वीडिश लग्जरी कार कंपनी वोल्वो ने 2007 के दौरान भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और तभी से इसने देश में इस स्वीडिश ब्रांड की मार्केटिंग करने के लिए डूबकर काम किया है। वोल्वो कार्स वर्तमान में अपनी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर- दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, जयपुर, कोच्चि, कोझीकोड, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, पुणे, राजकोट, सूरत, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा में स्थित 24 डीलरशिप्स के माध्यम से अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button