देशप्रदेश

Voting will be done under the supervision of Professor in Arts Faculty of Delhi University, nomination filed | दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी में प्रोफेसर की देखरेख में होगी वोटिंग, नामांकन किया दाखिल

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Voting Will Be Done Under The Supervision Of Professor In Arts Faculty Of Delhi University, Nomination Filed

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig untitled 49 1637186922

आगामी 26 नवंबर को होने वाले डूटा चुनाव के लिए बुधवार को डूटा कार्यालय में अपने शिक्षक साथियों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की डूटा एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय डीटीए की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ अध्यक्ष डॉ हंसराज सुमन ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल के समय उनके साथ विद्वत परिषद की सदस्य डॉ आशा जस्सल, विद्वत परिषद के सदस्य डॉ सुनील कुमार के अलावा प्रोफेसर नरेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रोफेसर संगीता मित्तल, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, डॉ मानसिंह, डॉ राजेश राव, डॉ धनीराम अम्बेडकर, डॉ मानसिंह, डॉ राजेश कर्दम, डॉ मनीष कुमार भी उपस्थित थे। बता दें कि डूटा का चुनाव 26 नवंबर को डीयू की आर्ट्स फैकल्टी में प्रोफेसर उज्ज्वल कुमार सिंह की देखरेख में होगा।

इस बार डीटीए के उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट से जीतना है
डीटीए की सचिव प्रोफेसर संगीता मित्तल ने बताया है कि डॉ. हंसराज सुमन ने डूटा एग्जीक्यूटिव के लिए अपना नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ डीयू के विभिन्न विभागों/कॉलेजों के 50 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया और अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस बार डीटीए के उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट से जीतना है। प्रोफेसर संगीता मित्तल ने बताया है कि डूटा एग्जीक्यूटिव का चुनाव लड़ रहे डॉ. हंसराज सुमन दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरविंदो कॉलेज के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत्त है। ये दो बार वर्ष 2015-2017 और 2017-2019 तक दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य रह चुके है। इसके अलावा पांच साल नॉन कॉलेजिएट सेंटर के प्रभारी रहे है। अरविंदो कॉलेज की स्टाफ एसोसिएशन के सचिव व लायजन ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके है।

डॉ. सुमन टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य भी रह चुके है
प्रोफेसर मित्तल ने बताया है कि डॉ हंसराज सुमन ने डीयू की सर्वोच्च संस्था एकेडेमिक काउंसिल में रहते हुए अनेक कमेटियों में रहकर अपने दायित्व का निर्वाह किया है। एडमिशन कमेटी, अपॉइंटमेंटस कमेटी, प्रमोशन कमेटी, मेडिकल कमेटी, फंक्शन कमेटी, सिलेब्स कमेटी डॉ. सुमन टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य भी रह चुके है। इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक सम्मान व अनेक पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें दिल्ली सरकार का डॉ. अम्बेडकर अवार्ड भी मिल चुका है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button