अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Mon, 27 Dec 2021 07:54 PM IST
सार
दिल्ली सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। कड़ाके की शर्दी के बीच छात्रों को शीतकालीन अवकाश देने की घोषणा की है।
स्कूली बच्चे (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए रहेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि अब तक पढ़ाए गए कोर्स को शीतकालीन अवकाश के दौरान असाइनमेंट के रूप में दिए गया है।
सभी सर्वोदय स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह कक्षाओं के अनुसार वर्कशीट तैयार करवाएं। इसके साथ ही अवकाश के दौरान दिए गए असाइनमेंट का मूल्यांकन रिकॉर्ड भी रखने को कहा गया है। इस मूल्यांकन रिकॉर्ड को आंतरिक मूल्यांकन के रूप में जोड़ा जाएगा। शीतकालीन के अवकाश के दौरान शिक्षकों को बच्चों की कमियों को भी तलाशने के लिए कहा गया है जिससे कि अवकाश समाप्त होने के बाद इन्हें सुधारा जा सके।
स्कूल प्रमुखों को कहा गया है कि वह असाइनमेंट दिए जाने की जानकारी सभी बच्चों के अभिभावकों को दें। शीतकालीन अवकाश के दौरान जिन शिक्षकों को वर्कशीट तैयार करने के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें काम पर माना जाएगा। ऐसे शिक्षकों को अर्न्ड लीव प्रदान की जाएगी। अभी शिक्षा निदेशालय ने अन्य शिक्षकों के अवकाश के विषय में जानकारी नही दी है।
विस्तार
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए रहेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि अब तक पढ़ाए गए कोर्स को शीतकालीन अवकाश के दौरान असाइनमेंट के रूप में दिए गया है।
सभी सर्वोदय स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह कक्षाओं के अनुसार वर्कशीट तैयार करवाएं। इसके साथ ही अवकाश के दौरान दिए गए असाइनमेंट का मूल्यांकन रिकॉर्ड भी रखने को कहा गया है। इस मूल्यांकन रिकॉर्ड को आंतरिक मूल्यांकन के रूप में जोड़ा जाएगा। शीतकालीन के अवकाश के दौरान शिक्षकों को बच्चों की कमियों को भी तलाशने के लिए कहा गया है जिससे कि अवकाश समाप्त होने के बाद इन्हें सुधारा जा सके।
स्कूल प्रमुखों को कहा गया है कि वह असाइनमेंट दिए जाने की जानकारी सभी बच्चों के अभिभावकों को दें। शीतकालीन अवकाश के दौरान जिन शिक्षकों को वर्कशीट तैयार करने के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें काम पर माना जाएगा। ऐसे शिक्षकों को अर्न्ड लीव प्रदान की जाएगी। अभी शिक्षा निदेशालय ने अन्य शिक्षकों के अवकाश के विषय में जानकारी नही दी है।
Source link