आम मुद्दे

सेक्टर बीटा 1 में स्ट्रीट लाइट के पोलों पर अत्याधिक तार लटके एवं स्ट्रीट लाइट के बॉक्स खुले हुआ है

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर बीटा 1 में स्ट्रीट लाइट का टेंडर पिछले एक डेढ़ साल से सूर्या कम्पनी के द्वारा चल रहा है और उसके बावजूद भी स्ट्रीट लाइट पर तार ऊपर से बांधे हुए हैं जबकि नीचे अंडर ग्राउंड लाइन डालने का प्रावधान है आप देखेंगे कि जो स्ट्रीट लाइट पर पैनल बॉक्स लगाए गए हैं वहां नीचे भी काफी तारे निकली हुई है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जो कि आए दिन ग्रेटर नोएडा शहर मे होते रहते है।

स्ट्रीट लाइट के बॉक्स भी सेक्टर में बहुत ज्यादा खुले हुए हैं इनके कारण भी हादसा होने के पूरे पूरे आसार बने हुए हैं मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इलेक्ट्रिक विभाग के गुरविंदर सिंह जी से अनुरोध है इन केबिलों को अंडर ग्राउंड किया जाए एवं जो बॉक्स खुले पड़े हैं इनको भी सही तरीके से बंद किया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button