ताजातरीनप्रदेश

Women Commission Took Cognizance Of Number Plate Series Issued Notice To Transport Department To Change Registration Number – दिल्ली: Sex सीरीज को लेकर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, परिवहन विभाग को पंजीकरण नंबर बदलने के लिए जारी किया नोटिस

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sat, 04 Dec 2021 07:45 PM IST

सार

डीसीडब्ल्यू ने विभाग से अपने जवाब में नई सीरीज के तहत पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या का उल्लेख करने को भी कहा है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मामला सामने आने के बाद पूरी श्रृंखला को रोक दिया गया है। 

ख़बर सुनें

दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने मांग की। आयोग को एक लड़की की ओर से शिकायत मिली थी, जिसमें लड़की ने उसके वाहन पंजीकरण संख्या पर आवंटन श्रृंखला में ‘सेक्स’ शब्द होने की वजह से गंभीर उत्पीड़न का सामना करने की बात कही थी।

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है। आयोग ने परिवहन विभाग को इस श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या प्रस्तुत करने एवं साथ ही विभाग को प्राप्त ऐसी सभी शिकायतों का विवरण भी देने को कहा है। आयोग ने परिवहन विभाग से चार दिन के भीतर मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जारी करने को कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो इतनी नीच सोच रखते हैं और लड़कियों को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। मुझे इस बात का गहरा खेद है कि लड़की को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी और मैंने इस मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग को चार दिन का समय दिया है। ताकि लड़की को और प्रताड़ना न झेलना पड़े।

विस्तार

दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने मांग की। आयोग को एक लड़की की ओर से शिकायत मिली थी, जिसमें लड़की ने उसके वाहन पंजीकरण संख्या पर आवंटन श्रृंखला में ‘सेक्स’ शब्द होने की वजह से गंभीर उत्पीड़न का सामना करने की बात कही थी।

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है। आयोग ने परिवहन विभाग को इस श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या प्रस्तुत करने एवं साथ ही विभाग को प्राप्त ऐसी सभी शिकायतों का विवरण भी देने को कहा है। आयोग ने परिवहन विभाग से चार दिन के भीतर मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जारी करने को कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो इतनी नीच सोच रखते हैं और लड़कियों को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। मुझे इस बात का गहरा खेद है कि लड़की को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी और मैंने इस मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग को चार दिन का समय दिया है। ताकि लड़की को और प्रताड़ना न झेलना पड़े।

Source link

Related Articles

Back to top button