देशप्रदेश

Work on the construction of Saran-Whirlpool Chowk road, which has been ruined for ten years, started | दस साल से खराब पड़ी सारन-व्हर्लपुल चौक वाली सड़क को बनाने का काम शुरू

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। करीब दस साल से टूटी पड़ी सारन व्हर्लपुल चौक वाली सड़क को बनाने का काम शुरू हो गया है। इस सड़क के बन जाने से एनआईटी के करीब तीन लाख लोगों को फायदा होगा। उनके समय की भी बचत होगी। अभी एनआईटी के लोगों को मुजेसर व सेक्टर 24 इंडस्ट्रियल इलाके में जाने के लिए लंबा घूम कर जाना पड़ता है।

बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एक माह पहले हार्डवेयर चौक से मुजेसर गाैंछी ड्रेन तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर चुका है। इसी टेंडर में इंडस्ट्रियल सेक्टर की सड़कों को भी शामिल किया गया था। ठेकेदार ने हार्डवेयर से लेकर मुजेसर तक की सड़क का काम तो पहले ही शुरू कर दिया था। एक साइड की सड़क बनकर तैयार भी हो चुकी है।अब सारन चौक से लेकर व्हर्लपुल चौक तक सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

जानकारों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से एनआईटभ् की जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सारन, प्रेस कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, नंगला आदि इलाके के लोगों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी। क्योंकि इन कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोग इसी रास्ते से सेक्टर 24 व मुजेसर इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करने के लिए आते जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button