अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुलमोहर एनक्लेव में हुआ योगाभ्यास
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सेंट्रल पार्क में आरडब्लूए व आरबीएल बैंक लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम के तहत योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें सोसायटी निवासी बी दयाल अग्रवाल ने योगाभ्यास करवाया। वहीं सोसायटी के एसपी 1 टावर के नीचे योग शिक्षिका आरती बंसल ने योग शिविर में लोगों को योगाभ्यास करवाया।
दोनों शिविरों में योगाभ्यास करने वाले लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर योग शिक्षिका आरती बंसल ने बताया कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहे हैं। हमारे देश ने दुनिया को योग का महत्व समझाया है जिसके कारण संपूर्ण विश्व ने इसे अपनाया है।
योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ ध्यान लगाने का सर्वोत्तम साधन है। योग साधना हमारी प्राचीन परंपरा रही है। जिसे अपनाकर हम अपनी जीवन शैली में सुधार कर सकते हैं। बी दयाल अग्रवाल ने कहा कि करो योग रहो निरोग का मूलमंत्र जीवन में अपनाकर इसमें परिवर्तन लाया जा सकता है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे देश हमारी संस्कृति की पहचान रही योग साधना को आज पूरे विश्व ने अपनाया है। विश्वशक्ति कहलाये जाने वाला अमेरिका जैसे देश आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के नेतृत्व में योग कर रहा है।