आम मुद्दे
Trending

सैफई में अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में अखिलेश यादव के चाचा व प्रो. रामगोपल यादव का एक मकान पर चला बुलडोजर

सैफई, रफ्तार टुडे। अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में अखिलेश यादव के चाचा व प्रो. रामगोपल यादव का एक मकान पर बुलडोजर चल गया है। अखिलेश यादव के गांव सैफई में भी चलेगा बाबा का बुल्डोजर।

भूतपूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गांव सैफई से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर हो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर जल्दी ही सैफई पहुंचने वाला है। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सैफई में बुल्डोजर चलाने की तैयारियां कर ली हैं।

सूत्रों का दावा है कि जल्द ही सैफई-इटावा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगा। इस अभियान के प्रथम चरण की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इटावा से सैफई जाने वाली सड़क के किनारे बने हुए भवनों, मकानों व दुकानों पर पीडब्ल्यूडी ने लाल निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। लाल निशान लगाकर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अपना अतिक्रमण खुद हटा दें नही तो उसे तोड़ दिया जाएगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button