Uncategorized
Trending

आज से शुरू होगा Zee न्यूज़ पर द अनुराग मुस्कान शो Live, अनुराग मुस्कान को फिलहाल शो #ताल ढोक के व #देशहित दिया गया है

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। #ZeeMedia मीडिया के फैंस के लिए अच्छी ख़बर। चैनल से जुड़े सीनियर एंकर अनुराग मुस्कान (Anurag Muskaan) आज से लाइव हो रहे हैं। अनुराग को फिलहाल शो देशहित और ताल ठोक के दिया गया है। शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शो आज रात 8 बजे लाइव भी होने वाला है।

अनुराग के करियर की बात करें, तो उन्होने रेडियो से शुरुआत की थी, फिर साल 2003 से 2007 तक सहारा समय में बतौर न्यूज एंकर अपनी एंकरिंग को धार दी। इसके बाद अनुराग स्टार न्यूज (Star News) आ गये, जहां साल 2011 तक रहे। 2012 अनुराग ने इंडिया टीवी का दामन थाम लिया। फिर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने जब इंडिया न्यूज की कमान सँभाली तो अनुराग मुस्कान उनके सबसे भरोसेमंद एंकर थे, दोनों प्राइम टाइम में साथ एंकरिंग करते थे।

इसके बाद वो वापस एबीपी न्यूज आये, जहां पर कई अच्छे शो को होस्ट किए। जहां रुबिका लियाकत और चित्रा त्रिपाठी के साथ Show करते थे और उनका घंटी बजाओ सो बहुत फेमस था। अब बारी Zee News की इसमें भी वो प्राइम टाइम पर आ रहे है और Desh Hit व ताल ठोक के करेंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button