एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर इशिका व आरोही को करप्शन फ्री इंडिया ने किया सम्मानित
कासना, रफ़्तार टुडे। – कासना क्षेत्र स्थित घरबरा गांव निवासी फौजी जिले सिंह भाटी की बेटियो आरोही भाटी व इशिका भाटी के जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है तो उन्हें पहचानने की व उनके लिए मैदान व कोच की। इसी को चरितार्थ करते हुए पिछले सप्ताह नॉलेज पार्क स्थित सिटी हॉक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में घरबरा गांव की इशिका भाटी ने शॉर्ट पुट व डिस्कस थ्रोअर में व आरोही भाटी ने 50 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंच कर बच्चियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रवीण भारतीय ने इस मौके पर कहा की सभी को बेटियो को भी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में समान अवसर देने चाहिए जिससे बेटिया भी माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, राकेश नागर, गौरव भाटी, रोहतास नागर, टीटू भाटी, पिंटू मास्टर, ऋषि नागर, सुभाष भाटी, अमित भाटी, धर्मवीर भाटी, तरुण भाटी व अन्नू भाटी आदि लोग मौजूद रहे।