Uncategorized

किसानों से माफी मांगी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, आज तो हमने शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया है उसके बाद प्रदर्शन करेंगे उनके घर पर साथ ही साथ चुनावों भाजपा का विरोध करेंगे

राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने पर भी किसान यूनियन पर बवाल, कहा 5 जून तक का समय तुम पर, या तो राकेश टिकैत जेट+ सिक्योरिटी दो नहीं तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे

गेटर नोएडा, जेवर रफ्तार टुडे। किसानों से माफी मांगी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह यह बात भारतीय किसान यूनियन ने कही। आज तो हमने शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया है उसके बाद प्रदर्शन करेंगे उनके घर पर साथ ही साथ चुनावों भाजपा का विरोध करेंगे, कल बातें किसान यूनियन ने धरना दिया और प्रदर्शन भी किया।

कल हुए विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के कई संगठन शामिल थे, उनकी यह मांग थी कि जेवर विधायक या तो माफी मांगे और कह दे कि उन्हें अपने बयान पर अफसोस है। किसान यूनियन के एक नेता ने बताया कि हमने तो उन्हें वोट देकर विधायक बनाया है उनकी यह सोच थी कि किसान गुंडे और दलाल हैं तो हमने बहुत बड़ी गलती की। उन्होंने केवल एक व्यक्ति को नहीं कहा लाखों किसानों को कहा है गुंडे दलाल।

और राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने पर भी किसान यूनियन पर बवाल कर दिया। वहां मौजूद एडीसीपी एसीपी से मांग करते हुए कहा कि 5 जून तक का समय तुम पर, या तो राकेश टिकैत जेट+ सिक्योरिटी दो नहीं तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button