ताजातरीनप्रदेश

Maternal Uncle Along With His Sons Beat Up Nephew Over Complaining To Police In Delhi – ‘कंस’ मामा: पुलिस से शिकायत करने पर भांजे को पीट पीटकर किया अधमरा, तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 23 Nov 2021 01:37 AM IST

सार

आरोपी मामा ने अपने दो बेटों और एक किराएदार के साथ मिलकर भांजे पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। 

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

सुल्तानपुरी इलाके में पुलिस से झगड़े की शिकायत करने पर नाराज मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर भांजे को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

घायल युवक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी प्रवीण (26) के रूप में हुई है। प्रवीण ने बताया कि शनिवार रात वह अपने घर से केक लेने के लिए पास के दुकान पर जा रहा था। निर्मल अस्पताल के पास उसके मामा मुरारी लाल अपने बेटों के साथ खड़ा था। प्रवीण को देखते ही उसके ममेरे भाई ने लोहे के रॉड से उसके पैर में मारा। रॉड लगते ही वह नीचे गिर गया। प्रवीण का आरोप है कि उसके बाद मुरारी लाल और उसके दो बेटों और उसका एक किराएदार उस पर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया और उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया।

शोर शराबा होने पर आस पास के लोग जमा हो गए। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी प्रवीण के परिवार वाले और परिजनों को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, उसके परिवार वाले घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। उस समय प्रवीण बयान देने की स्थिति में नहीं था। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका अपने मामा के परिवार से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी। इस बात को लेकर आरोपियों ने उसकी पिटाई की है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

विस्तार

सुल्तानपुरी इलाके में पुलिस से झगड़े की शिकायत करने पर नाराज मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर भांजे को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

घायल युवक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी प्रवीण (26) के रूप में हुई है। प्रवीण ने बताया कि शनिवार रात वह अपने घर से केक लेने के लिए पास के दुकान पर जा रहा था। निर्मल अस्पताल के पास उसके मामा मुरारी लाल अपने बेटों के साथ खड़ा था। प्रवीण को देखते ही उसके ममेरे भाई ने लोहे के रॉड से उसके पैर में मारा। रॉड लगते ही वह नीचे गिर गया। प्रवीण का आरोप है कि उसके बाद मुरारी लाल और उसके दो बेटों और उसका एक किराएदार उस पर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया और उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया।

शोर शराबा होने पर आस पास के लोग जमा हो गए। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी प्रवीण के परिवार वाले और परिजनों को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, उसके परिवार वाले घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। उस समय प्रवीण बयान देने की स्थिति में नहीं था। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका अपने मामा के परिवार से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी। इस बात को लेकर आरोपियों ने उसकी पिटाई की है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Source link

Related Articles

Back to top button