ताजातरीनप्रदेश

There Will Be Improvement In The Air For Two Days, Then There Is A Possibility Of Worsening – हवा में दो दिन रहेगा सुधार, फिर बिगड़ने के आसार

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर मेें बीते 24 घंटे मेें वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि मौसमी दशाओं में परिवर्तन की वजह से अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है। हालांकि, बृहस्पतिवार को हवा के फिर से बिगड़ने की संभावना है।
सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से सोमवार को वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी। इस वजह से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, नौ दिसंबर तक हवा की रफ्तार कम हो जाएगी। साथ ही पारा लुढ़कने से प्रदूषण बढ़ने में मदद मिलेगी।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को मिक्सिंग हाइट 1850 मीटर व हवा की रफ्तार चार से आठ किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई। इस वजह से वेंटिलेशन इंडेक्स एक हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया। आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट घटकर 1350 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 6500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड हो जाएगा। साथ ही हवा की रफ्तार छह किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की जा सकती है। बुधवार को मिक्सिंग हाइट 1300 मीटर व हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटे के साथ वेंटिलेशन इंडेक्स 4500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।
कहां कितना एक्यूआई
सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 322 रहा। इससे एक दिन पहले यह 304 रिकॉर्ड किया गया था। फरीदाबाद का एक्यूआई 310, गाजियाबाद का 293, ग्रेटर नोएडा का 300, गुरुग्राम का 306 और नोएडा का 317 एक्यूआई रहा।
दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
-जहांगीरपुरी
-ओखला
-रोहिणी
-बवाना
-मुंडका

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर मेें बीते 24 घंटे मेें वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि मौसमी दशाओं में परिवर्तन की वजह से अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है। हालांकि, बृहस्पतिवार को हवा के फिर से बिगड़ने की संभावना है।

सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से सोमवार को वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी। इस वजह से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, नौ दिसंबर तक हवा की रफ्तार कम हो जाएगी। साथ ही पारा लुढ़कने से प्रदूषण बढ़ने में मदद मिलेगी।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को मिक्सिंग हाइट 1850 मीटर व हवा की रफ्तार चार से आठ किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई। इस वजह से वेंटिलेशन इंडेक्स एक हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया। आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट घटकर 1350 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 6500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड हो जाएगा। साथ ही हवा की रफ्तार छह किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की जा सकती है। बुधवार को मिक्सिंग हाइट 1300 मीटर व हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटे के साथ वेंटिलेशन इंडेक्स 4500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।

कहां कितना एक्यूआई

सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 322 रहा। इससे एक दिन पहले यह 304 रिकॉर्ड किया गया था। फरीदाबाद का एक्यूआई 310, गाजियाबाद का 293, ग्रेटर नोएडा का 300, गुरुग्राम का 306 और नोएडा का 317 एक्यूआई रहा।

दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट

-जहांगीरपुरी

-ओखला

-रोहिणी

-बवाना

-मुंडका

Source link

Related Articles

Back to top button