राजनीति

ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में भारी मतदान, अबकी बार 7 लाख से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के समर्थन में गूंजा नारा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा Zeta 1 पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में भारी मतदान हुआ। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में 2 बूथ थे, जिसमे 1006 और दूसरे में 866 वोट थे, जिसमे से बूथ नंबर 293 पर 676 वोट पड़े और दूसरे पर 657 वोट पड़े।

भाजपा मंडल मंत्री अशोक चौधरी ने बताया की हमारी टीम ने शानदार रणनीति के तहत कार्य किया और सभी रेजिडेंट्स के सहयोग से भारी मतदान कराने में सफलता प्राप्त की। बूथ अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र पाल जी ने बताया की हमारी सफलता में नारी शक्ति का अमूल्य योगदान रहा एवम पैरामाउंट रेजिडेंट्स का उत्साह बहुत काम आया।

IMG 20240426 WA0040

पैरामाउंट बूथ एजेंट श्री अरूण गोयल, बद्री प्रसाद, राजिंदर रस्तोगी, महावीर प्रसाद गुप्ता रहे। इस मौके पर सहयोगी एड गौरव शर्मा, अलंकार शर्मा, सोमेश त्रिपाठी, मोनिका गोयल, रेनू पाल, आशीष शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, रजनीश यादव, रामललित, अनुज पाराशर, रजनीश गुप्ता, निशांत सक्सेना, सतेंद्र सिंह, हरबीर सिंह, नितिन सिंह, सौरभ मिश्रा, उत्सव राय, राजश्री बिष्ट, सत्या प्रकाश, सोलंकी जी, रामलोचन चौधरी, रमाकांत पाठक, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र सिरोही, मनीष चौधरी, उदय पांडे, हितेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में भारी मतदान

Paramount Booth 293 and 293A Total %age vote = 71.20

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button