आम मुद्दे

योगी सरकार की मंशा, सिर्फ आधे घंटे में तय हो जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली का सफर

नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट करने का प्लान है, लेकिन यूपी सरकार चाहती है कि ये दूरी 1 घंटे से भी कम वक्त में कनेक्ट हो, जिसमें नई दिल्ली का सफर आधे घंटे में ही पूरा हो जाए।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक चालू हो जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहती है कि नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच की दूरी 1 घंटे से कम वक्त में पूरी हो जाए। वहीं नई दिल्ली से शुरू होने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन तक लोग बस 30 मिनट में ही पहुंच जाएं।

जेवर एयरपोर्ट को डेवलप करने के एग्रीमेंट में ही ये बात शामिल है कि एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार सभी को मिलकर दोनों एयरपोर्ट के बीच मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी उपलब्ध करानी है।

Related Articles

Back to top button