मनोरंजनलाइफस्टाइल
Trending

नव वर्ष उत्सव में हनुमंत कथा का शुभारंभ, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष उत्सव उमंग 2081 के दूसरे दिन कथा व्यास श्री अरविंद भाई ओझा जी द्वारा हनुमंत कथा के शुभारंभ के साथ चित्रकला व् मेंहदी प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अन्तर्गत, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष उत्सव उमंग 2081 के दूसरे दिन कथा व्यास श्री अरविंद भाई ओझा जी द्वारा हनुमंत कथा के शुभारंभ के साथ चित्रकला व् मेंहदी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुँचे श्री जे पी तिवारी जेलर ज़िला कारागार गौतमबुधनगर ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया । ओझा जी द्वारा हनुमंत कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया ।

विवेक कुमार ने बताया दूसरे दिन चित्रकला व् मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चो ने भाग लिया ।चित्रकला में नैना वर्मा (प्रथम स्थान ), गोरमा बांचू (दितीय स्थान ) व अर्शिया महाजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में आरती गुप्ता (प्रथम स्थान), प्रियांशी अग्रवाल (दितीय स्थान) व किरण (तृतीय स्थान) पर रही ।

IMG 20240407 WA0028

कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल, विवेक कुमार ,सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, विवेक अरोड़ा ,संजीव सालवान , बीरपाल, जे एस त्यागी, ब्रिगेडियर भूटानी , राजेंद्र गुरवार, शुभम् मांगलिक, मीनाक्षी माहेश्वरी , वंदना सिंह, किरण मिश्रा, सीमा सिंह, माया , सरोज अरोरा, संतोष, सिमरन , दुर्गेश्वरी , गुड्डी तोमर, संगीता सक्सेना, बीना अरोरा , विनीता शर्मा, ज्योति सिंह, रीना गुप्ता, कांतिपाल, नेहा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

IMG 20240407 WA0030
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button