Uncategorizedताजातरीनप्रदेशराजनीति

बसपा से ब्राह्मण प्रत्याशी कृपाराम को देखकर सपा उतार सकती है गुर्जर प्रत्याशी

ब्राह्मण प्रत्याशी कृपाराम शर्मा के भारी जनसमर्थन देखकर समाजवादी पार्टी के तीनों ब्राह्मण प्रत्याशियों की टिकट की संभावना हुई बेहद कम?

 

FB IMG 1640179294210

 

समाजवादी पार्टी से सुनील चौधरी की मजबूत हुई स्थिति, कांग्रेस भी ब्राह्मण प्रत्याशी उतारगी

 

Raftar today।  नोएडा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा ने पिछले एक हफ्ते में नोएडा के लगभग दो दर्जन गांवों में लगातार जनसंपर्क अभियानों में जबरदस्त पकड़ दिखाई है वो भी ब्राह्मण समाज ने उन्हें हाथों हाथ लिया है।

corona cases in india 1639898988

कृपाराम शर्मा की 30 साल की सक्रियता पूरे नोएडा शहर मे दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है। सपा ये सोचने पर मजबूर हो गई है की जो तीन ब्राह्मण नेता पार्टी से टिकट मांग रहे हैं अतुल शर्मा एडवोकेट, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, कांग्रेस के पूर्व नेता जगदीश शर्मा को टिकट देकर कहीं पीछे मिले वोट भी जाते ना रहें।

 

20211222 171218

इन तीनो के आने के बाद भी ब्राह्मण समाज को ये नोएडा मे जोड नही पाये हैं।। जबकि बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा गावों मे भारी भीड खींच रहें है। उनके दौरों में गांव में लगातार ब्राह्मण समाज जिस तरीका से जुड़ रहा है उसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेताओं की स्थिति कमजोर हुई है पिछले दिनों गांव बहलोलपुर, सोरखा, सरफाबाद, बरौला, रायपुर और हरौला में ब्राह्मण समाज का जो भारी समर्थन कृपाराम शर्मा को मिला है उसको देखते हुए समाजवादी पार्टी अब ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव लगाने की स्थिति में नहीं है।

untitled1 1640199208

अभी तक ऐसा लग रहा है जैसे कृपाराम शर्मा और वर्तमान विधायक पंकज सिंह मे ही टक्कर रहे। कांग्रेस पार्टी भी ब्राह्मणों के नाम पर दावा खेल सकती है कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पंखुड़ी पाठक या किसी अन्य ब्राह्मण दावेदार पर दांव लगा सकती है। यदि ऐसा होता है तो फिर समाजवादी पार्टी ब्राह्मण चेहरा नही उतारेगी कोई गुर्जर प्रत्याशी पर दांव खेलेगी ।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button