ग्रेटर नोएडाशिक्षा

Greater Noida News : बिसरख ब्लॉक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन, वेतनमान और अवकाश को लेकर उठी मांग

📍 ग्रेटर नोएडा | रफ़्तार टुडे

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिसरख ब्लॉक कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सर्फाबाद में किया गया। इस बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई।

बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष श्री मेघराज भाटी एवं जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा जी के निर्देशानुसार किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह एवं मंत्री मीना यादव ने शिक्षकों से संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना और उनके समाधान के लिए रणनीति बनाई।


📝 शिक्षकों की प्रमुख मांगें

बैठक में शिक्षकों ने निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को उठाया और उनके समाधान की मांग की—

✔️ मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियों का शुद्धिकरण – शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में सुधार की आवश्यकता।
✔️ चयन वेतनमान – योग्य शिक्षकों को समय पर वेतनमान का लाभ मिले।
✔️ बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) – शिक्षिकाओं को सुचारू रूप से अवकाश मिल सके।
✔️ शिक्षकों के परिचय पत्र – सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए।
✔️ होली पर अवकाश – 15 मार्च को होली की छुट्टी घोषित करने के लिए मांग रखी गई।

JPEG 20250307 183720 645108057268702453 converted
बिसरख ब्लॉक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन

ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह ने शिक्षकों को संगठित रहने और सदस्यता अभियान को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक एकजुट रहेंगे, उनकी आवाज बुलंद होती रहेगी और प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकेगा।


📢 बैठक का संचालन और उपस्थिति

बैठक का सफल संचालन ब्लॉक मंत्री मीना यादव ने किया। इस अवसर पर कई शिक्षक संघ पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे—

🔹 जिला प्रचार मंत्री: शशि मिश्रा
🔹 ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य: सीमा तिवारी, सीमा वार्ष्णेय, सरताज अहमद, प्रिया केला, अपर्णा मिश्रा, गीता अगरतानिया, गीता शर्मा, लता पाठक, सुमन अंजलि, सुनीता कुमारी, मुनेश कुमारी, नूतन पांडे, शिप्रा पाठक आदि।

शिक्षकों ने अपनी एकता और अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो वे आगे भी अपनी आवाज उठाते रहेंगे।


📌 शिक्षकों के मुद्दों पर आपकी क्या राय है?

🗣 आपको क्या लगता है, क्या सरकार को शिक्षकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए? अपनी राय कमेंट में दें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि शिक्षकों की आवाज बुलंद हो!

🔴 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
🔗 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

🔵 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


📢 हैशटैग्स: RaftarToday #GreaterNoida #TeachersUnion #BisarakhBlock #ShikshakSangh #UPTeachers #TeachersRights #Education #HoliLeave #TeachersDemand #NoidaNews

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button