देशउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरराजनीति

PM Modi 11 Years News : मोदी सरकार के 11 साल, गरीब कल्याण से लेकर वैश्विक विकास तक, ग्रेटर नोएडा में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा "विकसित भारत" का खाका!, देश में ऐतिहासिक कार्य जम्मू कश्मीर से धारा 370, राम मंदिर का निर्माण, काशी कॉरिडोर, तीन तलाक, सीएए वक़्फ़ बोर्ड अहम- डॉ महेश शर्मा

मोदी सरकार ने ग़रीब कल्याण और सुशासन की नई यात्रा शुरू की - कुंवर बृजेश सिंह


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।।
भारतीय राजनीति में पिछले 11 वर्षों में हुए ऐतिहासिक बदलावों और ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार करने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को लेकर 12 जून 2025 को प्रेस क्लब ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष रूप से चर्चित रही।

इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों व भाजपा पदाधिकारियों ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल गरीब कल्याण और सुशासन को मजबूत किया, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में ठोस कदम भी बढ़ाए हैं।


“जनता के एक-एक पैसे का सही उपयोग”: कुंवर बृजेश सिंह ने गिनाईं योजनाओं की सफलता की मिसालें

कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा:

2014 से पहले एक रुपया ऊपर से चलता था, तो ज़मीन पर 25 पैसे भी नहीं पहुंचते थे। लेकिन अब तकनीक के सहारे एक-एक रुपया सीधे लाभार्थी तक पहुँच रहा है। यही सच्चा सुशासन है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दृढ़ता और पारदर्शिता से सरकार चलाई, उसने देश की आर्थिक, सैन्य, सामाजिक और वैश्विक स्थिति को अभूतपूर्व ऊंचाई दी है।


सीमा सुरक्षित, सेना स्वदेशी और जवाब सख्त – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा

राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि:

अब भारत आंखों में आंखें डालकर बात करता है और जवाब भी देता है। पहलगाम में हुए हमले का बदला देश की सेना ने स्वदेशी तकनीक से बने हथियारों से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दिया।

उन्होंने बताया कि अब देश के जवान आत्मनिर्भर रक्षा प्रणालियों से लैस हैं, जिससे भारत अब रक्षा आयातक नहीं, निर्यातक बनता जा रहा है।


धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, काशी कॉरिडोर – ऐतिहासिक फैसलों की श्रृंखला

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि:

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में वो सारे ऐतिहासिक कार्य हुए, जो दशकों से लंबित थे – जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, तीन तलाक पर रोक, सीएए लागू करना और वक्फ़ बोर्ड कानून को संतुलित करना जैसे निर्णय देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे।


✈️ जेवर एयरपोर्ट: दो महीनों में उड़ान को तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा बने औद्योगिक हब

डॉ. शर्मा ने बताया कि:

  • 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे,
    लेकिन आज यह संख्या 160 पार कर चुकी है।
  • आने वाले दो महीनों में जेवर एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है,
    जो देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा अब मोबाइल निर्माण और विदेशी निवेश के हब बनते जा रहे हैं, जिसका श्रेय मोदी और योगी सरकार की दूरदर्शी नीतियों को जाता है।


इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और डिजिटल गवर्नेंस – हर गांव तक पहुंचा विकास

राजनीतिक नेताओं ने इस प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि:

  • देश में विश्व स्तरीय सड़कें, अस्पताल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बन रही हैं।
  • डिजिटल इंडिया के तहत आज सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों तक पहुंच रहा है।
  • स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल-हर घर जल, जैसी योजनाओं ने गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखा है।

मौजूद रहे ज़िले और महानगर के भाजपा पदाधिकारी

इस पत्रकार वार्ता में कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • प्रमोद गुप्ता (जिला प्रभारी)
  • अभिषेक शर्मा (जिला अध्यक्ष)
  • महेश चौहान (महानगर अध्यक्ष)
  • धर्मेंद्र कोरी (जिला महामंत्री)
  • कर्मवीर आर्य (मीडिया प्रभारी)
  • मनोज गर्ग, सतेन्द्र नागर, वीरेंद्र भाटी, विकास चौधरी, सत्यपाल शर्मा, सुशील भाटी, सतपाल तालान, धर्मेंद्र भाटी, सुनील भाटी आदि।

भारत की 11 साल की विकास यात्रा – एक नज़र में

विषयउपलब्धि
रक्षाऑपरेशन सिंदूर, स्वदेशी सैन्य उपकरण
धार्मिकधारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, काशी कॉरिडोर
इंफ्रास्ट्रक्चर74 से 160 एयरपोर्ट, जेवर हवाई अड्डा
सामाजिक योजनाएंउज्ज्वला, आयुष्मान, जनधन, PM आवास
डिजिटल इंडियाडीबीटी, आधार लिंक लाभ
उद्योग और रोजगारमोबाइल कंपनियों का निवेश, स्टार्टअप बूम

🌍 2047 का सपना – विकसित भारत

कार्यक्रम के समापन पर नेताओं ने यह भी दोहराया कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उसे भाजपा हर हाल में पूरा करेगी।

यह सिर्फ सरकार का नहीं, पूरे देश का सपना है – ‘विकसित भारत @2047’“।


🔖 प्रमुख हैशटैग्स

#ModiGovt11Years
#ViksitBharat2047
#BJPPressConference
#OperationSindoor
#JevarAirport
#RamMandir
#CAA
#TripleTalaqLaw
#DigitalIndia
#NoidaDevelopment
#KuwarBrijeshSingh
#MaheshSharma
#PoorWelfare
#InfrastructureIndia
#SwadeshiTechnology
#PressMeetGreaterNoida
#BJPGautamBuddhNagar
#RaftarToday


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
👉 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button