आम मुद्दे
Trending

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार से संलिप्त अधिकारी ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां, सरकार के स्थानांतरण आदेश पर नहीं किया नई जगह जॉइन

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, दिखा रहे है सरकार को ठेंगा

गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने उड़ायी सरकार के आदेशों की धज्जियाँ ग्रेटर नॉएडा के कुछ अधिकारियों ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा किये गये स्थानांतरण आदेशों का पालन ना करके भ्रष्टाचार के घटजोड़ को मज़बूत किया जा रहा हे जिससे सरकार को दिखाया ठेंगा

जी॰एम॰ प्रोजेक्ट ए॰के॰अरोडा एस॰एम॰ कपिल देव, एस॰एम॰अजय राय, एस॰एम॰ ए॰के॰जौहरी, एस॰एम॰ बी॰पी॰सिंह, मेनेज़र कर्ण सिंह त्यागी जौहरी का नॉएडा औथोरिटी में एक वर्ष पूर्व ट्रांसफ़र कर दिया गया था मगर आजतक रिलिव नही हुए

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
05:02