देशप्रदेश

Sisodia’s reply to Chief Minister Channi said, he will show what he said, he does not make false promises | मुख्यमंत्री चन्नी को सिसोदिया का जवाब, बोले जो कहा वह करके दिखाएंगे झूठे वादे नहीं करते

लुधियानाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जालंधर में शोभा यात्रा के समारोह दौरान संतों को नमस्तकार करते हुए मुनीष सिसोदिया - Dainik Bhaskar

जालंधर में शोभा यात्रा के समारोह दौरान संतों को नमस्तकार करते हुए मुनीष सिसोदिया

प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा किए दावों पर सवालों का मुनीश सिसोदिया ने जवाब दिया है। जालंधर में निकाली गई शोभा यात्रा में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान मुनीष सिसोदिया ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार आम लोगों के हाथ में पांच मरले प्लाट के कागज थमा रही है, जबकि यह प्लाट दिए नहीं जा रहे हैं। यह दावे भी उसी तरह हवा होने वाले हैं, जिस तरह से चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। मगर वह जॉब कार्ड युवा हाथों में लेकर घूम रहे हैं मगर इसका कुछ भी नहीं हुआ है। सिसोदिया ने कहा कि जरूरतमंदों को पांच मरले प्लाट देने की योजना 1960 से चल रही है मगर किसी को प्लाट मिला नहीं है। यही नहीं उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी से भी सवाल किया है कि वह भी विधायक रहे हैं और अब तक कितने लोगों को यह प्लाट दिलवा चुके हैं। सरकार की ओर से अब तक कुछ भी नहीं किया गया है और हवा हवाई बातें ही हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और जो भी वादे किए जा रहे हैं वह सभी पूरे किए जाएंगे। इस लिए किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, फ्राड तो कांग्रेस सरकार की तरफ से लोगों के साथ किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ब्यान जारी कर उठाए थे सवाल प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ब्यान जारी कर अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब में आकर किए जा रहे दावों और वादों पर सवाल खड़े किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो दावे और वादे अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए जा रहे हैं वह पंजाब सरकार पहले ही पूरे कर चुकी है। उन्होंने कहा था कि सरकार पहले ही 24 घंटे ससती बिजली हर वर्ग को मुहैया करवा रही है। वैट रिफंड के लिए पहले से ही काम हो रहे हैं, उद्योग पालिसी पहले से ही जारी की गई है और वैट रिफंड 3 से 4 माह में देने पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 1700 करोड़ रुपए का वैट रिफंड दे चुकी है। पहले पहनावे को लेकर आमने सामने हो चुके हैं दोनों मुख्यमंत्री इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कपड़े पहनने को लेकर आमने सामने आ चुके हैं। चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सही ढंग से कपड़े नहीं पहन पाने के उठाए गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल की तरफ से जवाब दिया गया था और अब चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा उठाए वादों और दावों पर मुनीष सिसोसिया ने जवाब दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button