आम मुद्दे

महिलाएं हर मंजिल हासिल कर सकती हैं- डा.रूचि गोयल

इन्डियन बैंक ने दिया महिला दिवस पर छात्राओं को वाटर कूलर का तोहफा

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद की बालिकाओं के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रुचि गोयल धर्म पत्नी मयंक गोयल द्वारा किया गया , यह वाटर कूलर इंडियन बैंक नोएडा मंडल द्वारा सी एस आर निधि के अंतर्गत लोकार्पित किया गया है | कार्यक्रम अध्यक्षता प्राची अग्रवाल इंडियन बैंक नोएडा मंडल द्वारा की गई एवं उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सदैव ही समर्पित भावना से कार्य कर रहा है|

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ .रुचि गोयल द्वारा कालेज की बालिकाओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं यह बताया गया कि महिलाएं यदि एक बार दृढ निश्चय कर लें तो हर मंजिल हासिल कर सकती हैं .| बालिकाएं उनके संबोधन से काफी प्रभावित नज़र आईं एवं बालिकाओने उनको हर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु का विश्वास दिया |

IMG 20240307 WA0020

इस अवसर पर कोलेज के चेयरमेन पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही की गरिमामयी उपस्थिति रही |कालेज की प्राचार्य श्रीमती नीतू चावला ने सभी अथिथियों का स्वागत किया एवं इन्डियन बैंक आर ए सी गाजियाबाद के प्रमुख वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने समस्त अथिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |

इस अवसर पर कॉलेज की और से शैलेश बाजपाई एवं बैंक की ओर से वैभव संध्वार,कुमार निखिलेश, प्रीति गोयल,सिद्धार्थ शंखधर,अंकिता उपस्थित रहे .| इस अवसर पर सेवा भारती के राजेश गर्ग एवं भारत विकास परिषद् के अनुराग गर्ग भी उपस्थित रहे |

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button