प्रदेशराजनीति

सिकंदराबाद में भाजपा का बूथ सम्मेलन, कार्यकर्ताओं से 100 प्रतिशत मतदान कराने की अपील, भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को जीतने का आह्वान करते हुए भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ के हड़डी है, हर कार्यकर्ता अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र में चुनाव तक कम से कम तीन बार लोगों से संपर्क करें – संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह

सिकंदराबाद, रफ्तार टुडे। पावन कुटीर में बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने सम्मेलन की शुरूआत पं. दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रण पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।भाजपा प्रदेश (महामंत्री) संगठन धर्मपाल ने सम्मेलन में कार्यशाला का परिचय करवाते हुए कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ के हड़डी है। हर कार्यकर्ता अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र में चुनाव तक कम से कम तीन बार लोगों से संपर्क करें। सर्वप्रथम सरकार की उपयोगी उपलब्ध्यिों का पत्रक लेकर हर तक पहुचाया जाए दूसरा मतदाता पर्चियों का वितरण सही तरीके से कराकर सभी को दिलाना तथा मतदान वाले दिन हर वोटर को मतदान केन्द्र तक आसानी से पहुचाने में मदद करना।

चौथी बार लोकसभा गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद के लुहाकर, दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती, बंचावली, पिलखनवाली, हीरा कालोनी- चौधरीवाडा में जन संपर्क किया और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा का कद बढ़ा है और पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर निरंतर अग्रसर हैं। कार्यकर्ताओं की दृढ़ इच्छा शक्ति से मजबूत राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए दो बार सांसद एवं भारत सरकार में चार-चार मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली। अब मोदी जी के सपनों को साकार करते हुए मिशन 400 पार को सफल बनाने की दिशा में सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि मतदान दिवस (26.04.2024) को अपने-अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की।

FB IMG 1712591820106

इस मौके पर पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष, सतेन्द्र शिशौदिया, जिलाध्यक्ष भाजपा बुलन्दषहर विकास चौहान, लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी, सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, सुन्दर पाल तेवतिया, अनिल शिषौदिया, हरीषचन्द भाटी, ब्लाक प्रमुख आषा भाटी, नेहा यादव, चेयरमैन डा. प्रदीप दीक्षित, हरेन्द्र सिंह पंवार, कुमकुम, करन ठाकुुर, किरनपाल प्रधान, धर्मेन्द्र तेवतिया एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हम साथ साथ हैं यह फिल्मी गाना सही हुआ साबित गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के बाद, डॉ. महेश शर्मा साथ नजर आई भाजपा, पहुंचे सारे दिग्गज MP, MLA, MLC, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा नगर पालिका अध्यक्ष
https://raftartoday.com/?p=21560

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button