आम मुद्दे

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूऐ ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री रितु महेश्वरी से मिला

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनाँक 10/01/2022 को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू ०ऐज़ ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री रितु महेश्वरी से मिला ,फेडरेशन के द्वारा 8 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया जिसमे , पास की व्यवस्था को सही करने व पूछताछ केंद्र व डिस्पेच को बाहर करने,बोड़ाकी जंक्शन,बाउंड्री वाल की पॉलिसी को पुनः लागू करने, बसों का संचालन डिपो से करने व बस स्टॉप को बनवाने,सेक्टर डेल्टा 2 में सड़कों का निर्माण,व शहर में अलाव की व्यवस्था को बढ़वाने ,गोलचककरो को ट्रैफिक लाइट में परिवर्तित करने व सभी गोलचककरो पर सी०सी०टी ०वी कैमरे लगवाने , सेक्टरों में अधिकारियों के दौरे व प्राधिकरण के साथ फेडरेशन की बैठक की मांग की गयी।

मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदया ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द डिस्पेच सेंटर बाहर बने ,व बस स्टॉप व सेक्टर डेल्टा 2 की सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाए जाए, बॉउंड्री वाल की नीति पर पुनः विचार का आश्वासन दिया है।

ओर जल्द सभी वर्क सर्किल के अधिकारी सेक्टरों में दौरा करेंगे ओर अलाव की व्यवस्था को सही किया जाएगा व आने वाली 19 जनवरी को मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदया ने फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के साथ बैठक का आश्वासन दिया है जिसमे समस्त शहर की आर०डब्ल्यू०ऐज़ एक छत के नीचे अपनी शिकायतो को रखेंगे ।

इस मौके पर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर ,महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी (एड०) श्री आलोक नागर, श्री ऋषिपाल भाटी ,श्री देवराज नागर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button