आम मुद्दे

गुलमोहर सोसायटी ने विनील दत्त का भव्य स्वागत कर मनाया जीत का जश्न,विकास कार्यों के संकल्प के साथ वार्ड 22 के विनील दत्त का गुलमोहर के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने किया स्वागत

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव को जागरूक नागरिकों का निवास स्थान माना जाता है जो लोकतंत्र के महोत्सव चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। एसा ही नजारा इस बार के निकाय चुनाव में था जहाँ इस सोसायटी ने विकास के लिए मतदान किया। जीत कर आये वार्ड 22 के भाजपा प्रत्याशी विनील दत्त जब सोसायटी में आये तो आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष मनवीर चौधरी समेत सभी निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

पूरी आर डब्ल्यू ए ने एक स्वर में कहा कि हमने विकास के लिए वोट दिया है और इस नये कार्यकाल में उसी की अपेक्षा है इस अवसर पर विनील ने अपने, मेयर पद से जीती सुनीता दयाल एवं पूरे भाजपा की तरफ़ से सोसाईटी के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि वह गुलमोहर में नगर निगम द्वारा होने वाले कामों को वरीयता देंगे।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद रजनीश आचार्य, गगन एन्क्लेव अध्यक्ष रघुनन्दन भारद्वाज, सचिव विनम्र जैन, एके जैन सुरेंद्र राजपूत, बी दयाल अग्रवाल, सुनीता भाटिया, श्रवण कुमार, किंशुक बंसल, विनय कक्कड़, , जी सी गर्ग, रविंद्र रेहानी , एनके सेहरा गौरव बंसल समेत कई गुलमोहर निवासी उपस्थित थे जिन्होंने भाजपा की प्रचंड जीत पर शीर्ष नेतृत्व को भी बधाई दी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button