प्रदेश

जेवर विधानसभा चुनाव – सत्ता की दादागिरी और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है, शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं

जेवर विधानसभा सीट के गांवों में बड़े पैमाने पर शराब और पैसा बांटने की खबरें मिल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक लोकल उम्मीदवार जो सत्ता में है उसके साथ पुलिस भी तमाशबीन बनी हुई है वह जम कर शराब बांट रहा है। शराब की बड़ी खेप दनकौर और जेवर में स्टॉक करके रखी है।

खासतौर से दलित और पिछड़ी जातियों की बस्तियों में जाकर शराब बांटी जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में जेवर विधानसभा सीट से सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार और उनके समर्थक यह शराब बांट रहे हैं।

रफ्तार टुडे के सूत्रों की माने भाजपा का एक बड़ा नेता संलग्न बताया जाता है और सपा और बसपा के प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शराब न बांटने की रोक लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

सपा,बसपा और कांग्रेस के समर्थक कह रहे हैं कि यह सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। दारू खुलेआम बांटी जा रही है पुलिस तमाशबीन बनी हुई है हम ने पुलिस को कई बार कंप्लेंट भी दी लेकिन कुछ नहीं हुआ।

गौतमबुद्ध नगर भाजपा का पूरा संगठन पूरा रोब दिखा रहा है मुख्यमंत्री के आने से उन्हें आजादी मिल गई है कुछ भी करने की।

चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और फिर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेवर में आना पड़ा। उसके बाद भी जेवर विधानसभा हार रहे हैं। इस कारण अब जब तरकश के सारे तीर निशाने से चूक गए तो शराब और पैसा बांटने का दौर शुरू किया गया है।

जननायक और भूमिपुत्र को यह भनक लगी तो अपने दफ्तर में प्रवेश करने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है। और जननायक को बत्तमीजी अहंकार ईगो बहुत पसंद है और वह जनता के लिए भी चुनाव में एक मुद्दा बन गया है।

Related Articles

Back to top button