आम मुद्दे

इस मंदिर में फिर बढ़ा भीड़ का दवाब, गलियों से लेकर बाजार तक का हाल हुआ बेहाल

@gks14, गौरव सिंह, रफ्तार टुडे। (Banke Bihari temple in Vrindavan) बांकेबिहारी के भक्तों की भीड़ से बेहाल व्यवस्था देखकर भक्तो का बुरा हाल हो गया। मंदिर के अंदर ही नहीं गली और बाजार में भक्तों का लगा रहा हुजूम। कड़ी जिद्दोजेहद के बीच दर्शनार्थियों को सहूलियत के साथ दर्शन भी सुलभ न हो सके।

मथुरा के सबसे बड़े मंदिर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ से व्यवस्था पूरी तरह बेहाल नजर आ रही है। मंदिर के अंदर भक्तों के दबाव में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमारई नजर आईं, तो बाहर गली और बाजार में भी भक्तों के हुजूम सुबह से दोपहर तक बरकारार बना रहा। मंदिर आने वाले भक्तों की भीड़ से बाजार पूरी तरह खचाखच भरा था, तो दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ गया। ऐसे में उन्हें दूसरे रास्ते से लंबा सफर तय कर अपने वाहनों तक पहुंचना पड़ा। हालात ये कि भीड़ के दबाव में घंटों इंतजार के बाद ही भक्तों को दर्शन सुलभ हुए। लेकिन, धक्का मुक्की के माहौल में सहूलियत के साथ दर्शन संभव भी न हो सके।

बांकेबिहारी मंदिर में टूटी भक्तों की भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। कोविडकाल के बाद लगातार भक्तों की भीड़ में जिस तरह इजाफा हो रहा है, होली आने तक व्यवस्था बना पाना मुमकिन नहीं लग रहा। सुबह से ही मंदिर से लेकर गली और बाजार में भक्तों का भारी हुजूम लग गया। जो हालात पर्व-उत्सव के दिनों में देखने को मिलते हैं, रविवार को भी पूरी तरह से भीड़ से हालात ऐसे ही बने नजर आए। मंदिर के प्रवेशद्वारों पर तैनात सुरक्षागार्ड भी भीड़ को नियंत्रित कर पाने में असफल दिखे और भीड़ पाबंदियों को दरकिनार कर मंदिर के अंदर पहुंचने में कामयाब हो गए। मंदिर के अंदर भी गार्डों को व्यवस्था संभालने में जमकर पसीना बहाना पड़ा। दिनभर कड़ी जिद्दोजेहद के बीच दर्शनार्थियों को सहूलियत के साथ दर्शन भी सुलभ न हो सके।

Related Articles

Back to top button