रफ़्तार टुडे, नॉएडा। प्लास्टिक की बोतलों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी इनका चलन कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इसका बड़ा कारण है इसका विकल्प न होना. जितनी कीमत में और सहजता से प्लास्टिक की बोतलें उपलब्ध हैं, वैसा कोई और विकल्प नहीं है. इस कारण कई बार तो जागरुकता होने के बाद भी लोगों को मजबूरी में इनका इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन अब नोएडा की समीक्षा गनेरीवाल ने इसका शानदार विकल्प खोज लिया है. उन्होंने एक ऐसी बोतल बनाई है जो पूरी तरह ईकोफ्रेंडली है और 100 फीसदी डींकपोजेबल है.
वेस्ट पेपर से बना रही है बोतल
समीक्षा गनेरीवाल नोएडा में रहती हैं और वो पर्यावरण से प्लास्टिक को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.इसलिये उन्होंने कागजी बोतल नाम से एक कंपनी बनाई और वेस्ट पेपर से वाटरप्रूफ बोतल बनाती हैं ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.समीक्षा बताती हैं कि पर्यावरण को प्लास्टिक से खतरा है इसे इस्तेमाल से रोका जाना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कागज से बनी बोतल को तैयार किया है.यह वाटर प्रूफ बोतलें हैं जो शैम्पू, कंडीशनर, दूध, दही आदि प्लास्टिक की बोतलों को रिप्लेस करने में मील का पत्थर साबित होंगी.
कीमत होगी प्लास्टिक बोतल से कम
समीक्षा ने इस नवाचार के लिए 2018 में अपनी कंपनी शुरू की थी. फिलहाल इन बोतलों की मैन्यूफेक्चरिंग हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक फैक्ट्री में हो रही है लेकिन जल्द ही वे नोएडा में भी अपनी यूनिट शुरू करने की तैयारी में हैं. इकाई स्थापिक की जाएगी. वहीं कीमत को लेकर उनका कहना है कि अभी यह बोतल प्लास्टिक बोतल जितनी 19 रुपये की लागत में तैयार हो रही है लेकिन हम इसकी कीमतें और कम करने पर काम कर रहे हैं.