ज़ेवर के बाद अब नॉएडा के अवैध फार्म हाउस पर चला योगी सरकार का बुल्डोज़र
रफ़्तार टुडे, नॉएडा। उत्तर प्रदेश में बनी योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 अलग तेवर में नजर आ रही है. सीएम पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ज़ेवर के बाद नोएडा के अवैध फार्म हाउस पर चला उनका बुलडोजर।
नॉएडा के सेक्टर 137 के पास डूब क्षेत्र में भूमाफिया की ओर से लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है, आलीशान फार्म हाउस काट कर महंगे दामों में बेचा जा रहा है। सरकार बनते ही इनके खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है और कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे नये निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसी के तहत शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यमुना डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें पांच अवैध फार्म हाउस में बनाया गया पक्का निर्माण ध्वस्त किया गया है। जबकि नये फार्म हाउस काटने को लेकर चल रही माफिया के काम को रुकवा दिया। वर्क सर्किल नौ वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल ने बताया कि नंगला नंगली में 20 हजार वर्ग मीटर में पांच फार्म हाउस माफिया ने काटकर बेच दिया था। यहां पर पक्का निर्माण भी कराया गया, नया पक्का निर्माण करने की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में जानकारी के बाद शुक्रवार को यहां पर भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसके अलावा चक मंगरौली में 60 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर नये फार्म हाउस काटने की तैयारी थी। इसके लिए माफिया सड़क नेटवर्क को तैयार कर रहे थे। ऐसे में यहां पर जेसीबी के जरिये सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। दोपहर दो बजे कार्रवाई शुरू की गई थी, जिसे साढ़े तीन बजे संचालित किया गया। तोड़फोड़ का खर्च फार्म हाउस संचालकों से वसूल किया जाएगा। अब इस भूमि की फेंसिग कराई जाएगी। यह भूमि सिचाई विभाग की है, इसकी देखरेख का जिम्मा प्राधिकरण के पास है।