आम मुद्दे

पीएम मोदी को बताया श्री राम का अवतार और सीएम योगी बताया कृष्णा का अवतार, जमकर हुई पिटाई, जाति विशेष ने की पिटाई

नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां 45 साल के कामरान हसीब की इसलिए जमकर पिटाई कर दी गई क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम और सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान कृष्ण का अवतार बताया था। और इसलिए कामरान के पिटाई कर दी गई।

पीड़ित कामरान हसीब ने बताया कि उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने पीएम मोदी को भगवान राम और सीएम योगी को भगवान कृष्ण का अवतार बताया था। उसने सरकार की कुछ योजनाओं की तारीफ भी की थी।

066F0B04 334A 461E 8937 540B3F49AD1B

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बारादरी पुलिस स्टेशन में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई। ये मामला बारादरी थाना इलाके के सैलानी के घेरजाफर खां मोहल्ले का है।

बुधवार को कामरान हसीब ने प्रधानमंत्री को भगवान राम और मुख्यमंत्री को भगवान कृष्ण का अवतार बताया था। इसके अलावा कामरान ने सरकार की कुछ योजनाओं की तारीफ भी की थी। इसके बाद पड़ोसियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा, जिसमें उनको चोटें आईं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button